चेन्नई में CISF के दफ्तर पहुंचे एमएस धोनी, जवानों में भर दिया अपनी बातों से… – भारत संपर्क

0
चेन्नई में CISF के दफ्तर पहुंचे एमएस धोनी, जवानों में भर दिया अपनी बातों से… – भारत संपर्क

CISF के जवानों से मिले धोनी ( Photo: PTI)
एमएस धोनी को दो चीजों से लगाव है. क्रिकेट की जर्सी और सेना की वर्दी. ये लगभग सभी जानते हैं. ऐसे में IPL 2024 से थोड़ा सा ब्रेक मिलते ही धोनी, चेन्नई में CISF के दफ्तर पहुंच गए. उन्होंने वहां जवानों से मुलाकात की. उनसे बात की और काफी कुछ जाना और समझा. CISF के जवानों के साथ धोनी के मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए सामने आई हैं.
एमएस धोनी खुद भी सेना के टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं. वो लगातार सेना की बात करते हैं. कई मौका पर इंडियन आर्मी के साथ ड्रिल और ट्रेनिंग भी कर चुके हैं. ऐसे में पद्मभूषण से भी सम्मानित एमएस धोनी ने चेन्नई स्थित CISF के दफ्तर में जवानों से बात की, वो उन्हें काफी ध्यान से सुनते दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें

CISF के जवानों से मिले धोनी
वैसे CISF के जवानों के साथ एमएस धोनी के बिताए पलों का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले पिछले साल अगस्त में उन्होंने रांची एयरपोर्ट पर CISF के एक ऑफिसर सतीश पांडे से मुलाकात की थी. उस मुलाकात के बाद वो CISF ऑफिसर धोनी की विनम्रता का इतना कायल हुआ था कि उसने उसका बखान सोशल मीडिया पर एक पत्र के जरिए किया था. तब उस CISF अधिकारी का वो खत्त काफी वायरल हुआ था.
अब धोनी के चेन्नई वाले CISF यूनिट में जवानों से मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं. इस दौरान कुछ ऑफिसर भी धोनी के साथ बैठे दिखे. CISF के जवानों से मिलने के दौरान धोनी सेना की वर्दी में तो नहीं थे. लेकिन, उनके शर्ट का प्रिंट कुछ ऐसा था, जो कि CISF जवानों की वर्दी से मैच करता दिख रहा था.

IPL 2024 में CSK की उम्मीद
IPL 2024 के प्लेऑफ के लिए CSK का टिकट अभी पक्का नहीं हुआ है. लेकिन, ये टीम प्लेऑफ में जाने की एक बड़ी दावेदार है. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में CSK ने अब तक 13 मैचों में 14 अंक हासिल किए हैं और वो पॉइंट्स टेबल में नंबर 4 पर है. धोनी भले ही इस बार टीम के कप्तान नहीं लेकिन विकेट के आगे बल्ले से और विकेट के पीछे कीपिंग से छोड़ी उनकी छाप टीम के लिए काफी असरदार दिख रही है. देखना ये है कि टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन ये टीम अपने इस तमगे को किस हद तक बचा पाने में कामयाब होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क