IIT कानपुर से एमटेक, राजस्थान सिविल सेवा में 235वीं रैंक, अब छोड़ दी नौकरी,…

0
IIT कानपुर से एमटेक, राजस्थान सिविल सेवा में 235वीं रैंक, अब छोड़ दी नौकरी,…
IIT कानपुर से एमटेक, राजस्थान सिविल सेवा में 235वीं रैंक, अब छोड़ दी नौकरी, जानें कौन हैं अंकित अवस्थी?

पीसीएस अधिकारी अंकित अवस्थी ने दिया इस्तीफाImage Credit source: Instagram/avasthiankit

सरकारी नौकरी पाने के लिए लोग कितनी मेहनत करते हैं, ये तो जगजाहिर है और उसमें भी अगर नौकरी सिविल सेवा की हो तो फिर क्या ही कहने. हालांकि सिविल सेवा में लोग यूं ही नहीं चले जाते बल्कि इसे पाने के लिए लोग दिन-रात एक कर देते हैं. ऐसे में जरा सोचिए कि कोई सिविल सेवा की नौकरी छोड़ दे तो कितनी हैरानी होगी. राजस्थान के एक सिविल सेवा अधिकारी ने भी कुछ ऐसा ही किया है, जिसके बाद से उनकी चर्चा होने लगी है. इस अधिकारी का नाम अंकित अवस्थी है. वह असिस्टेंट एक्साइज ऑफिसर थे.

कितने पढ़े लिखे हैं अंकित?

अंकित अवस्थी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से एमएससी किया है. उन्हें गोल्ड मेडल मिला था. इसके अलावा उन्होंने आईआईटी कानपुर से भी पढ़ाई की है. आईआईटी से उन्होंने एमटेक किया था और उसके बाद सिविल सेवा की तैयारी में जुट गए थे. साल 2018 में उन्होंने राजस्थान सिविल सेवा परीक्षा में 235वीं रैंक हासिल की थी. वह पिछले 3 साल से सहायक आबकारी अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रहे थे, लेकिन बीते 3 अक्टूबर को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी.

लगा था ये आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में अंकित अवस्थी के विभागीय सोशल मीडिया ग्रुप पर उनके कुछ सहकर्मियों ने आरोप लगाया था कि वह सैलरी तो सरकारी नौकरी की लेते हैं, लेकिन काम यूट्यूबर के तौर पर करते हैं. उनका आरोप था कि अंकित यूट्यूब पर बहुत ज्यादा समय बिताते हैं. इसको लेकर ग्रुप में बहसबाजी हुई, लेकिन फिर एक सीनियर अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. इस घटना के कुछ ही समय बाद अंकित ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. ऐसे में कहा जाने लगा कि इस बवाल को लेकर ही उन्होंने इस्तीफा दिया है.

ये भी पढ़ें

हालांकि अंकित ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए बताया कि वह पिछले 15 साल से छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पढ़ा रहे हैं और हजारों छात्रों को उनके शैक्षिक लक्ष्य हासिल करने में मदद कर रहे हैं, लेकिन सरकारी नौकरी में होने की वजह से वो छात्रो को ज्यादा समय नहीं दे पाते थे. इसीलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया. अब वो पूरी तरह से अपने शिक्षण करियर पर ध्यान देंगे, क्योंकि यही उनका असली जुनून है. उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है, जहां लाखों सब्सक्राइबर्स हैं.

5 करोड़ मिलती थी सैलरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिविल सेवा में आने से पहले अंकित एक प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान में पढ़ाते थे, जहां उन्हें करीब 5 करोड़ का सालाना पैकेज मिलता था, लेकिन राजस्थान सिविल सेवा में चयनित होने के बाद उन्होंने अपनी मोटी सैलरी वाला कोचिंग करियर छोड़ दिया और आबकारी अधिकारी बन गए, पर जल्दी ही उनका इस सेवा से मोहभंग हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक समापन समारोह… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IND vs AUS Live: बुमराह को छठा विकेट मिला, स्टार्क 18 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क| Zakir Hussain Filmography: ‘मुगल ए आजम’ में मिला था सलीम के छोटे भाई का रोल, कुछ… – भारत संपर्क| UAE की करेंसी, सोने-चांदी के आभूषण… खजराना गणेश मंदिर के दान पात्रों से न… – भारत संपर्क| RPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के 500 से अधिक पदों पर भर्ती, 10 फरवरी…