मुड़ापार बाजार का शेड होने लगा जर्जर- भारत संपर्क
मुड़ापार बाजार का शेड होने लगा जर्जर
कोरबा। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मुड़ापार बाजार में व्यापारियों के लिए बनाया गया शेड जर्जर होने लगी है। जिस खंभे पर शेड टिका हुआ है वह जर्जर हो चुका है। सीमेंट व गिट्टी टूटकर गिर रहे हैं, इसमें लगे छड़ नजर आ रहे हैं। इससे कभी भी शेड गिर सकता है। इससे परेशान व्यवसायी डरे सहमे रहते हैं। इधर दुकानों की हालत भी जर्जर हो चुकी है। छत से प्लास्टर उखडऩे लगा है। बावजूद इसके मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गौरतलब है कि मुड़ापार में सप्ताह में दो दिन शनिवार और सोमवार को बाजार लगता है। बाजार में बड़ी संख्या में लोग आलू-प्याज, सब्जी सहित अन्य सामनों की बिक्री करने शेड पर के नीचे अपनी दुकान लगाते हैं। बाजार में बड़ी संख्या में लोग सब्जी खरीदी करने पहुंचते हैं। वहीं बाजार के भीतर निर्मित सीसी रोड भी जगह-जगह से उखड़ गए हैं। बारिश के मौसम में बाजार की सडक़ कीचडय़ुक्त हो जाती है। इससे लोगों को आवाजाही में काफी असुविधा होती है।