Mukesh Ambani Birthday : मुकेश अंबानी ने अपने पिता की गलती…- भारत संपर्क

0
Mukesh Ambani Birthday : मुकेश अंबानी ने अपने पिता की गलती…- भारत संपर्क
Mukesh Ambani Birthday : मुकेश अंबानी ने अपने पिता की गलती से ली सीख, ऐसे बांटा बच्चों में कारोबार

मुकेश अंबानी आज यानी 19 अप्रैल को 67 वर्ष के हो गए हैं.

देश ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी आज यानी 19 अप्रैल को 67 बरस के हो गए हैं. खास बात तो ये है कि वह इस उम्र में भी अपने कारोबार में उसी तरह से इंवॉल्व हैं, जिस तरह से बीते दो से ढाई दशक पहले थे. अपने बिजनेस को लेकर वह से किसी तरह की कोताही नहीं बरतते हैं. वह भी तब जब उन्होंने अपने तीनों बच्चों को कारोबार मेंं उनकी जिम्मेदारी बांट चुके हैं. ईशा, आकाश और अतंन तीनों को बच्चों को कारोबार में उनकी जिम्मेदारी सौंपना या यूं कहें कि बिजनेस को बांटना आसान बिल्कुल भी नहीं था. फिर भी वो जानते थे कि अगर समय रहते उन्होंने ये फैसला नहीं लिया तो आने वाले समय में इतिहास फिर से दोहराया जा सकता है.

जी हां, ये इतिहास है मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच के कारोबारी बंटवारे का. जोकि उनकी मां कोकिलाबेन ने तब किया जब दोनों भाईयों के बीच पिता धीरूभाई अंबानी की मौत के बाद तनाव काफी बढ़ गया था. धीरूभाई बिना बिजनेस डिस्ट्रीब्यूशन के इस दुनिया को छोड़ गए. लेकिन मुकेश अंबानी ने अपने पिता वाली गलती को नहीं दोहराया और अपने बिजनेस को अपने बच्चों में वेंचर्स के हिसाब से बांट दिया. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चों को कौन—कौन सा कारोबार सौंपा है.

आकाश अंबानी को सौंपा ये कारोबार

आकाश अंबानी ने अपने करियर की शुरुआत रिलायंस इंडस्ट्रीज के टेलीकॉम कारोबार से की थी. वह चीफ स्ट्रैटिजिक के तौर पर जियो के साथ जुड़े थे. आज जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार है. साथ ही यूजर बेस ​के हिसाब से दुनिया की बड़ी कंपनियों में शुमार हो चुकी है. जब बिजनेस डिस्ट्रीब्यूट करने की बात आई तो आकाश अंबानी के हाथों में टेलीकॉम बिजनेस पूरी तरह से आ गया है. साल 2023 की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो की वैल्यूएशन 58 बिलियन डॉलर आंका गया है.

ये भी पढ़ें

ईशा अंबानी के पास हैं ये बिजनेस

ईशा अंबानी मौजूदा दौर में नई बिजनेस लीडर के रूप में उभरी हैं. मौजूदा समय में वह रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड, रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और रिलायंस फाउंडेशन (आरएफ), रिलायंस फाउंडेशन इंस्टीट्यूशन ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में बोर्ड के सदस्य के रूप में काम कर रही हैं. ईशा अंबानी के पास मुख्य रूप से रिटेल बिजनेस को संभाल रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिटेल की वैल्यूएशन 100 बिलियन डॉलर आंकी जा रही है.

अनंत अंबानी को मिली ये जिम्मेदारी

हाल के महीनों में अनंत अंबानी अपनी प्री वेडिंग सेरेमनीज को लेकर काफी चर्चा में रहे. वह राधिका मर्चेंट के साथ शादी करने जा रहे हैं. मुकेश अंबानी ने अनंत को एनर्जी और न्यू—एनर्जी कारोबार की जिम्मेदारी संभालने को कहा है. मौजूदा समय में खुद मुकेश अंबानी इस बिजनेस पर स्पेशली ध्यान दे रहे हैं. रिलायंस स्ट्रैटिजिक रूप से न्यू एनर्जी के क्षेत्र में सबसे ज्यादा निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं. Jio प्लेटफ़ॉर्म लिमिटेड और रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड के बोर्ड में एक डायरेक्टर के रूप में, अनंत ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में कंपनी के बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं.

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ

अगर बात मुकेश अंबानी की नेटवर्थ की बात करें तो ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी की कुल दौलत 113 बिलियन डॉलर है. इस साल उनकी नेटवर्थ में 16.3 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. अगर पिछले साल बर्थ डे से तुलना करें तो मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ में 81 बिलियन डॉलर थी. इसका मतलब है कि एक साल में मुकेश अंबानी की दौलत में 32 बिलियन डॉलर का इजाफा हो चुका है. मुकेश अंबानी देश और एशिया के सबसे अमीर कारोबारी होने के साथ दुनिया के 11वें सबसे अमीर कारोबारी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क