Mukesh Ambani ने उड़ाई Google की ‘नींद’! करोड़ों यूजर्स को ऐसे हुआ फायदा – भारत संपर्क

0
Mukesh Ambani ने उड़ाई Google की ‘नींद’! करोड़ों यूजर्स को ऐसे हुआ फायदा – भारत संपर्क
Mukesh Ambani ने उड़ाई Google की 'नींद'! करोड़ों यूजर्स को ऐसे हुआ फायदा

मुकेश अंबानी ने कैसे पहुंचाया लोगों को फायदा? Image Credit source: Freepik/File Photo

मुकेश अंबानी ने एक ऐसा दांव चला है जिससे करोड़ों Jio यूजर्स को फायदा पहुंचा है, क्या है ये दांव और इस दांव से गूगल की टेंशन कैसे बढ़ गई है? आइए समझते हैं. दरअसल, रिलायंस जियो की तरफ से करोड़ों प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को फ्री में क्लाउड स्टोरेज का फायदा दिया जा रहा है. गूगल की तरफ से यूजर्स को अकाउंट क्रिएट करने पर 15 जीबी की लिमिट दी जाती है लेकिन मुकेश अंबानी अपने यूजर्स को तीन गुना से भी ज्यादा लिमिट ऑफर कर रहे हैं.

Google की तरफ से करोड़ों यूजर्स को जो 15 जीबी की लिमिट मिलती है, इस लिमिट को जीमेल, गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज आदि अन्य ऐप्स के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
गूगल ड्राइव स्टोरेज के लिए लोगों को अलग से स्टोरेज नहीं मिलता है, 15 जीबी की कुल स्टोरेज में ही लोगों को काम चलाना पड़ता है. इसका मतलब अगर आपके जीमेल ने ज्यादा स्टोरेज की खपत कर ली है तो ड्राइव पर आपको कम स्टोरेज मिलेगा.

वहीं, दूसरी ओर मुकेश अंबानी प्रीपेड यूजर्स को 299 रुपए से ऊपर के सभी प्लान्स के साथ फ्री में 50 जीबी क्लाउड स्टोरेज ऑफर कर रहे हैं. प्रीपेड के अलावा पोस्टपेड प्लान्स के साथ भी क्लाउड स्टोरेज का फायदा मिल रहा है, 50 जीबी की स्टोरेज को आप केवल अपने जरूरी चीजों को स्टोर रखने के लिए कर सकते हैं जो एक अच्छी बात है.

ये भी पढ़ें

स्टोरेज के लिए पैसे मांगता है Google

15 जीबी की स्टोरेज भर जाने के बाद गूगल सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं, मेल भी आने बंद हो जाते हैं. अगर आप गूगल सर्विस का फायदा उठाना है तो या तो जीमेल, फोटोज और ड्राइव खाली करनी पड़ती है या फिर पैसे खर्च करने पड़ते हैं.

गूगल के पास तीन प्लान्स हैं, लाइट, बेसिक और स्टैंडर्ड. लाइट प्लान के लिए शुरुआती दो महीने के लिए प्रतिमाह 15 रुपए और फिर इसके बाद 59 रुपए प्रतिमाह चार्ज किए जाते हैं. लाइट प्लान के साथ कंपनी 30 जीबी स्टोरेज देती है.

Google Storage Plans Price

(फोटो क्रेडिट- गूगल)

बेसिक प्लान में 100 जीबी स्टोरेज दी जाती है और इस प्लान के लिए शुरुआती दो महीने के लिए 35 रुपए प्रतिमाह का चार्ज लिया जाएगा. इसके बाद तीसरे महीने से आप लोगों को 130 रुपए प्रतिमाह देने होंगे. स्टैंडर्ड प्लान में 200 जीबी स्टोरेज मिलती है, इस प्लान के लिए शुरुआती दो महीने में 50 रुपए प्रतिमाह देने होंगे. तीसरे महीने से 210 रुपए प्रतिमाह का चार्ज देना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में पहनें भाग्यश्री की बेटी जैसी साड़ियां और सूट, मिलेगा कमाल का लुक| उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पहुंचे कवर्धा, मंदिर दर्शन कर प्रदेश वासियों को नवरात्रि पर्व की दी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *कलेक्टर और एस एस पी ने जिला जेल का किया आकस्मिक निरीक्षण,कलेक्टर और एस एस…- भारत संपर्क| मस्जिदों में अदा की गई ईद की नमाज, मांगी गई अमन चैन की दुआ,…- भारत संपर्क| “मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा…” – मोहभट्ठा की आमसभा में…- भारत संपर्क