नए साल से पहले जियो यूजर्स को मुकेश अंबानी ने दिया झटका, इतना होगा नुकसान – भारत संपर्क

0
नए साल से पहले जियो यूजर्स को मुकेश अंबानी ने दिया झटका, इतना होगा नुकसान – भारत संपर्क
नए साल से पहले जियो यूजर्स को मुकेश अंबानी ने दिया झटका, इतना होगा नुकसान

जियो यूजर्स को झटका

नए साल से पहले मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है. जियो वाउचर के जरिए रिचार्ज करने वाले यूजर्स के लिए बुरी खबर है. क्योंकि कंपनी ने अपने सबसे सस्ते जियो वाउचर प्लान 19 रुपये और 29 रुपये की वैलिडिटी कम कर दी है. जो वैलिडिटी पहले एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक रहती थी. कंपनी ने उसे घटाकर 1 दिन और 2 दिन कर दिया है.

जियो के नए फैसले के बाद अब यूजर्स को 19 रुपये के जियो वाउचर प्लान पर सिर्फ 1 दिन की वैलिडिटी मिलेगी और 29 रुपये के वाले वाउचर की वैलिडिटी 2 दिन की होगी. पहले इन दोनों प्लान की वैलिडिटी एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक रहती थी. उदाहरण के तौर पर जैसे आपने जियो का दो महीने वाला रिचार्ज प्लान खरीदा है और उसके साथ में जियो वाउचर से डेटा प्लान भी सब्सक्राइब किया है, तो आपके वाउचर की वैलिडिटी एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक रहती थी. लेकिन अब कंपनी ने उसमें बदलाव कर के वैलिडिटी को 1 दिन और 2 दिन तक कर दिया है.

डेटा वाउचर की कीमत में बदलाव

जियो के यूजर्स इन डेटा वाउचर के जरिए तब रिचार्ज करते हैं, जब उनके रेगुलर डेटा की लिमिट खत्म हो जाती है और वह अपनी सुविधा के अनुसार डेटा यूज करते हैं. कंपनी ने इसी साल 3 जुलाई से जियो ने अपने सभी प्लान्स महंगे कर दिए थे, जिसमें जियो ने 15 रुपये वाले डेटा वाउचर की कीमत 19 रुपये कर दी थी, वहीं 25 रुपये वाले प्लान की कीमत 29 रुपये कर दी थी.

जियो का 601 रुपये वाला अनलिमिटेड प्लान

जियो ने हाल ही में अपना एक नया अनलिमिटेड डेटा प्लान लॉन्च किया. इस प्लान के तहत यूजर्स को 601 रुपये में साल भर के लिए 5जी नेटवर्क के साथ अनलिमिटेड डेटा का सुविधा मिलेगी. हालांकि, इसके लिए एक शर्त है. वह यह है कि इस प्लान का लाभ उठाने के लिए पहले यूजर को जियो के किसी और 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन वाले प्लान के सब्सक्राइब करना होना होगा. इस प्लान के तहत आपको 601 रुपये में 12 अपग्रेड वाउचर मिलेंगे, जिसमें जिन्हें आप महीने में एक-एक कर रिडीम कर सकते हैं. इनको रिडीम करने के बाद आप अनलिमिटेड 5G की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसमें हर एक वाउचर की लिमिट 30 दिनों की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क