Mukesh Ambani दे रहे करोड़ों यूजर्स को ये फ्री सर्विस, लपक लें मौका – भारत संपर्क

0
Mukesh Ambani दे रहे करोड़ों यूजर्स को ये फ्री सर्विस, लपक लें मौका – भारत संपर्क
Mukesh Ambani दे रहे करोड़ों यूजर्स को ये फ्री सर्विस, लपक लें मौका

Free Cloud Storage का ऐसे मिलेगा फायदाImage Credit source: सांकेतिक तस्वीर

Reliance Jio ने करोड़ों यूजर्स को Jio AI Cloud Storage सर्विस देनी शुरू कर दी है. यूजर्स को फ्री क्लाउड स्टोरेज का फायदा जियो प्रीपेड और जियो पोस्टपेड प्लान्स के साथ मिलेगा. पिछले साल नवंबर में कंपनी ने चुनिंदा यूजर्स को एआई फीचर्स के साथ 100 जीबी फ्री एआई क्लाउड स्टोरेज का फायदा देना शुरू किया था और अब इस सर्विस को सभी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है.

सवाल यहां पर यह है कि क्या फ्री जियो क्लाउड सर्विस का फायदा हर किसी को मिलेगा? जी नहीं, कंपनी केवल 299 रुपए या फिर इससे ऊपर का प्रीपेड प्लान खरीदने वाले यूजर्स को ही ये बेनिफिट देगी. जहां तक बात रही जियो पोस्टपेड यूजर्स की तो जो यूजर्स 349 रुपए, 449 रुपए, 649 रुपए, 749 रुपए और 1549 रुपए वाले प्लान को खरीदेंगे, उन्हें भी कंपनी की ओर से क्लाउड सर्विस का फायदा दिया जाएगा.

Jio Ai Cloud Storage Limit

अब आपके भी ज़ेहन में ये सवाल उठ रहा होगा कि हर यूजर को कितने जीबी की लिमिट दी जाएगी? कंपनी की ऑफिशियल साइट के अनुसार, कंपनी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को 50 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज ऑफर कर रही है.

ये भी पढ़ें

Jio Cloud Storage क्या है?

ये एक क्लाउड बेस्ड सर्विस है जिसके तहत रिलायंस जियो के करोड़ों फोन का स्पेस बचाने के लिए डिजिटली फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स को जियो के सर्वर पर स्टोर कर सकते हैं. इस सर्विस का फायदा यह भी है कि अगर बाय चांस फोन गुम हो गया तो भी आप क्लाउड स्टोरेज पर अपलोड की गई फाइल्स को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.

Jio Cloud Storage Plans

(फोटो क्रेडिट- जियो)

क्लाउड स्टोरेज का फायदा

कुछ कंपनियां क्लाउड स्टोरेज के लिए यूजर्स से पैसे चार्ज करती हैं, लेकिन अब भी कुछ ऐसी कंपनियां हैं जो फ्री में यूजर्स को ये बेनिफिट दे रही हैं. फायदे की बात करें तो क्लाउड स्टोरेज पर जरूरी फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आप फोन से इन चीजों को रिमूव कर फोन के स्टोरेज को भरने से बचा सकते हैं. दूसरा फायदा ये है कि अगर आपके पास फोन नहीं है तो भी आप किसी भी डिवाइस से क्लाउड स्टोरेज को एक्सेस कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साहू समाज के स्वाभिमान और सांस्कृतिक धरोहर को मिला नया आयाम: 1009वीं जयंती पर माता कर्मा को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री आज शिव महापुराण कथा में हुए शामिल, 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा…- भारत संपर्क| Vijaykumar Vyshak: 0 विकेट लेने वाले विजय कुमार विशाक बने पंजाब की जीत के ह… – भारत संपर्क| पहली बार कर रही हैं मेकअप तो जरूर पता होनी चाहिए ये 5 बेसिक बातें| पुलिस ने महिला की संदिग्ध मौत की गुत्थी सुलझाई, पति ही निकला…- भारत संपर्क