Mukesh Ambani को लगा झटका! Jio की हालत हुई Vi-Airtel से भी ज्यादा खराब – भारत संपर्क

0
Mukesh Ambani को लगा झटका! Jio की हालत हुई Vi-Airtel से भी ज्यादा खराब – भारत संपर्क
Mukesh Ambani को लगा झटका! Jio की हालत हुई Vi-Airtel से भी ज्यादा खराब

Reliance Jio Subscribers: जियो का हुआ कितना नुकसान?Image Credit source: सांकेतिक तस्वीर

टैरिफ महंगे करने के बाद से टेलीकॉम कंपनियों को लगातार झटका लग रहा है. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने सितंबर महीने का सब्सक्राइबर डेटा जारी कर दिया है. ट्राई द्वारा जारी किए गए डेटा को देखने से एक बात साफ है कि Reliance Jio, Airtel और Vi कंपनी की हालत काफी टाइट है. वहीं, दूसरी तरफ सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL की चांदी हो रही है. डेटा से पता चला है कि टेलीकॉम कंपनियों ने सितंबर महीने में एक करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स को गंवा दिया है.

Airtel-Vi-Jio की हालत ‘टाइट’

भारती एयरटेल ने सितंबर महीने में 14 लाख सब्सक्राइबर्स को गंवाया तो वहीं सितंबर में 15 लाख सब्सक्राइबर्स ने वोडाफोन आइडिया उर्फ वीआई का साथ छोड़ दिया है. एयरटेल और वोडाफोन आइडिया से भी ज्यादा नुकसान मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो को हुआ है. जियो ने सितंबर महीने में करीब 79 लाख सब्सक्राइबर्स को खोया है. इसका मतलब जियो की हालत एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की तुलना ज्यादा खराब हो गई है.

Jio-Airtel-Vodafone Idea: कैसे आएंगे अच्छे दिन?

रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल को अगर फिर से लोगों का भरोसा जीतना है तो कंपनी को अपनी रणनीति को थोड़ा बदलने की जरूरत है. टैरिफ हाइक की बात से नाराज यूजर्स इस वजह से बीएसएनएल में स्विच हो रहे क्योंकि BSNL Plans काफी सस्ते हैं, इससे ये साफ है कि अगर जियो, एयरटेल और वीआई को फिर से ग्राहकों को नेटवर्क से जोड़ना है तो प्लान्स सस्ते करने होंगे या फिर यूजर्स के लिए ऐसे नए प्लान्स उतारने होंगे जो कम कीमत में शानदार बेनिफिट्स ऑफर करें.

ये भी पढ़ें

BSNL के आए अच्छे दिन

एक वक्त था जब हर कोई प्राइवेट कंपनियों से जुड़ रहा था लेकिन टैरिफ हाइक के बाद से पूरा खेल पलट गया है. जहां एक ओर एयरटेल, जियो और वीआई ने टैरिफ हाइक का ऐलान किया तो वहीं दूसरी तरफ बीएसएनएल ने इस बात को साफ कर दिया है कि कंपनी टैरिफ हाइक नहीं करेगी. यही वजह है कि धीरे-धीरे लोगों ने BSNL नेटवर्क से जुड़ना शुरू कर दिया. सितंबर में बीएसएनएल ने सब्सक्राइबर्स गंवाने के बजाय 8 लाख नए सब्सक्राइबर्स को नेटवर्क से जोड़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ सरकार की सुशासन की दिशा में अभिनव पहल — भारत संपर्क| क्या Google बेच देगा ये खास फीचर? आप लोगों पर ऐसे पड़ेगा असर – भारत संपर्क| *स्कूलों के ‘नो टोबैको’ जोन में तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर करें कार्रवाई -…- भारत संपर्क| द हितवाद के समाचार संपादक मुकेश एस. सिंह को डी.पी. चौबे…- भारत संपर्क| 5 लीटर नहीं इतना दूध पीते हैं धोनी, सबको बता दिया सच – भारत संपर्क