मुकेश अंबानी ने मेहमानों पर की तोहफे की बरसात, किसी को सोने…- भारत संपर्क

0
मुकेश अंबानी ने मेहमानों पर की तोहफे की बरसात, किसी को सोने…- भारत संपर्क
मुकेश अंबानी ने मेहमानों पर की तोहफे की बरसात, किसी को सोने का चेन तो किसी को मिले डिजाइनर जूते

मुकेश अंबानी ने मेहमानों पर की तोहफे की बरसात, दिए ये गिफ्ट्स

दुनिया के दिग्गज कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने हाल ही में छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग की थी. इस ग्रैंड फंक्शन में देश विदेश से बड़े कारोबारी शामिल हुए थे. मुकेश अंबानी अपने घर के किसी भी फंक्शन में मेहमानों की खातिरदारी करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. प्री-वेडिंग में पहुंचे गेस्ट्स पर मुकेश अंबानी ने तोहफों की बरसात कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबानी ने मेहमानों को गिफ्ट में सोने की चेन से लेकर डिजाइनर जूते तक गिफ्ट किए है.

ये मिले तोहफे

गुजरात के जामनगर में प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के बाद अंबानी ने अपने मेहमानों को बेशकीमती तोहफे दिए हैं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने मेहमानों को शानदार तोहफे दिए. उन्हें एलवी बैग, सोने की चेन, डिजाइनर जूते और यहां तक कि नाइटवियर जैसे आइटम गिफ्ट किए गए. इन गिफ्ट्स की फोटो कई जगह सोशल मीडिया पर भी नजर आई हैं.

कस्टम-डिजाइन हैंडबैग

अंबानी परिवार ने वनतारा एनिमल रीहैबिलिटेशन सेंटर की स्थापना का भी सम्मान किया. मेहमानों को बॉम्बे आर्टिसन कंपनी की ओर से तैयार किए गए कस्टम-डिजाइन हैंडबैग दिए गए. ये बैग क्रुएल्टी-फ्री लेदर से बने थे. इन्हें सोने के बकल और चेन से सजाया गया था. इन बैगों में शेर, बाघ, तेंदुए, हाथी और हिरण जैसे जानवरों के रूपांकनों को हाथ से दर्शाया गया था. इसके अलावा उपहारों में महाबलेश्वर की सनराइज कैंडल्स के दृष्टिबाधित कलाकारों की ओर से तैयार की गई अनूठी मोमबत्तियां भी शामिल थीं.

रिहाना की फीस

बताया गया था कि मुकेश अंबानी ने पॉपस्टार रिहाना को परफॉर्म करने के लिए 74 करोड़ रुपये भुगतान किए थे. वही, दिलजीत दोसांझ को 4 करोड़ रुपये मिले थे. इनके अलावा सलमान, शाहरुख और आमिर ने फ्री में परफॉर्म किया था, जबकि तीनों ने लाइफ में पहली बार यूं साथ स्टेज शेयर किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: खेत में खड़े होकर दीदी ने बनाई रील, कर दी ऐसी हरकत लोग करने लगे ट्रोल| झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…| ChatGPT परोस रहा खतरनाक लिंक्स, एक क्लिक में आप गंवा सकते हैं अपना सबकुछ – भारत संपर्क| ईरान को मुहर्रम की 10वीं तारीख का इंतजार, अबकी बार इजराइल पर होगा प्रहार – भारत संपर्क