Reliance Jio Plan: रिचार्ज करने पर आपको ‘पैसे’ देंगे मुकेश अंबानी! ये है जियो का… – भारत संपर्क

0
Reliance Jio Plan: रिचार्ज करने पर आपको ‘पैसे’ देंगे मुकेश अंबानी! ये है जियो का… – भारत संपर्क
Reliance Jio Plan: रिचार्ज करने पर आपको 'पैसे' देंगे मुकेश अंबानी! ये है जियो का गेमचेंजर प्लान

Jio Prepaid Plan: जानिए किस प्लान में मिलेगा पैसा?Image Credit source: सांकेतिक तस्वीर

मुकेश अंबानी की Reliance Jio के पास एक ऐसा शानदार रिचार्ज प्लान है जो आपको रिचार्ज करने पर ‘कैशबैक’ देता है. चौंक गए कि ऐसा भी भला कोई रिचार्ज प्लान आता है? जियो के 1028 रुपये वाला प्लान कुछ ऐसा ही है जो न केवल आपको डेटा, कॉलिंग, एसएमएस देता है बल्कि आपको कैशबैक और ढेर सारे एक्स्ट्रा बेनिफिट्स ऑफर करता है.

Jio 1028 Plan Details

1028 रुपये वाले रिलायंस जियो प्रीपेड प्लान के साथ कंपनी की तरफ से आप लोगों को हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाएगा. इसके अलावा लोकल और एसटीडी के लिए फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी. यही नहीं, कॉलिंग और डेटा के अलावा इस जियो प्लान में हर दिन 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं.

Jio 1028 Plan Validity

1028 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. जैसा कि हमने आपको बताया कि ये प्लान हर दिन 2 जीबी के साथ आता है, इस हिसाब से इस प्लान में कुल 168GB डेटा का फायदा मिलेगा.

एक्स्ट्रा बेनिफिट्स

जियो टीवी, जियो क्लाउड और जियो सिनेमा के अलावा इस प्लान के साथ Swiggy का भी सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. इस प्लान के साथ दी गई डिटेल के मुताबिक, 1028 रुपये वाले इस प्लान के साथ तीन महीने के लिए स्विगी वन लाइट का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. यही नहीं, 1028 रुपये वाले जियो प्लान को रिचार्ज करने पर कंपनी की तरफ से 50 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है. ये जियो का इकलौता प्लान है जो 50 रुपये का कैशबैक भी ऑफर करता है.

Jio 1028 Plan Vs Airtel 1029 Plan

(फोटो क्रेडिट-जियो/एयरटेल)

Airtel 1029 Plan Details

एयरटेल के पास 1028 रुपये वाला तो नहीं लेकिन 1029 रुपये वाला प्लान जरूर है. इस प्लान में हर रोज 2 जीबी डेटा, फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं.

एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की बात करें तो तीन महीने के लिए डिजनी प्लस हॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड 5जी डेटा, स्पैम अलर्ट,अपोलो 24/7 मेंबरशिप और फ्री हेलोट्यून के अलावा रिवॉर्ड मिनी सब्सक्रिप्शन का फायदा मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पति नहीं करता था प्यार, पत्नी बन गई भूतनी… ‘तलाक’ से हुआ ऐसा खुलासा, ससुर… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़…- भारत संपर्क| ट्रेन के AC कोच में यात्रियों के बीच बुजुर्ग ने किया पेशाब, कहा- किसान यूनि… – भारत संपर्क| प्रशांत किशोर ने गंगा में डुबकी लगाकर खत्म किया 14 दिन का आमरण अनशन, अब…| हिंदू महाराजा ने बनवाया शिव मंदिर, मुस्लिम मां और पत्नी के कहने पर लिखवाया … – भारत संपर्क