मुकेश अंबानी की बढ़ेगी टेंशन, Elon Musk का Starlink, 80-90 गुना देगा फास्ट स्पीड – भारत संपर्क


Elon Musk And Mukesh Ambani
भारत में इंटरनेट की स्पीड और कनेक्टिविटी लगातार बेहतर हो रही है. इस बदलाव में अब एक नया चेप्टर जुड़ने वाला है. एलन मस्क की स्पेसX कंपनी का Starlink भारत में अपनी सर्विसेस देने के लिए तैयार है. ये अपने रायवल रिलायंस जियो और SES से 80-90 गुना तेज इंटरनेट स्पीड ऑफर करने का दावा कर रहा है. स्टारलिंक रिलायंस जियो और SES जैसी कंपनियों के मुकाबले, जो मौजूदा समय में देश में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस दे रही हैं उनसे कई ज्यादा फास्ट इंटरनेट स्पीड ऑफर करने वाला है.
स्टारलिंक के फायदे
स्टारलिंक एडवांस लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट्स का इस्तेमाल करेगा. जो इंटरनेट की स्पीड और रिलायबिलिटी की नॉर्मल इंटरनेट सर्विसेस की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर होगा. स्टारलिंक के सैटेलाइट्स पृथ्वी से काफी नीचे स्थित होंगे, जिससे डेटा ट्रांसफर में Latency कम होगी और फास्ट स्पीड के साथ सैटेलाइट इंटरनेट की सर्विस ऑफर की जा सकेगी.
Jio-SES के मुकाबले फास्ट
रिलायंस जियो और SES जैसी कंपनियां भी सेटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड कर रही हैं. लेकिन उनकी सर्विसेस की स्पीड स्टारलिंक के मुकाबले बहुत कम है. Jio-SES की इंटरनेट स्पीड थोड़ी कम है. इनकी स्पीड स्टारलिंक से 80-90 गुना कम है. जहां Jio-SES नेटवर्क में डेटा ट्रांसफर की स्पीड 10-15 Mbps तक होती है, वहीं स्टारलिंक इसके मुकाबले 200-300 Mbps तक की स्पीड ऑफर करने का दावा कर रहा है.
ये भी पढ़ें
भारत में स्टारलिंक का असर
भारत में इंटरनेट एक्सेस बेहतर करने की जरूरत है. खासकर ग्रामीण इलाकों में जहां हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विसेस अवेलेब नहीं हैं. स्टारलिंक की सर्विसेस इन इलाकों में ज्यादा बेनिफिशयल साबित हो सकती हैं. क्योंकि सैटेलाइट इंटरनेट टेक्नोलॉजी उन एरिया में भी काम करती है जहां पारंपरिक ब्रॉडबैंड का एक्सेस नहीं होता है.
इसके अलावा, स्टारलिंक की फास्ट स्पीड से शिक्षा, स्वास्थ्य, और कारोबार के सेक्टर में भी बदलाव आ सकता है. खासतौर पर, टेलीमेडिसिन, ऑनलाइन एजुकेशन, और डिजिटल बैंकिंग जैसी सर्विसेस के लिए ये इंटरनेट स्पीड बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है.