मुकेश अंबानी रखेंगे AI वर्ल्ड में कदम, DeepSeek और ChatGPT के छूटेंगे पसीने – भारत संपर्क

0
मुकेश अंबानी रखेंगे AI वर्ल्ड में कदम, DeepSeek और ChatGPT के छूटेंगे पसीने – भारत संपर्क

मुकेश अंबानी ने एआई के लिए शानदार प्लान बना लिया है. दुनियाभर में चल रही एआई की लड़ाई में अब भारत भी शामिल होने वाला है. मुकेश अंबानी ने बताया कि उनकी रिलायंस जियो कंपनी भारत में दुनिया का सबसे बेहतरीन एआई इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर काम कर रही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इंफ्रास्ट्रक्चर में डेटा सेंटर सबसे इंपोर्टेंट रोल निभाता है. जियो कोलकाता में बने डेटा सेंटर को अपग्रेड करने की तैयारी कर रहा है. रिलायंस जियो के सीईओ के इस कदम से अमेरिकी चैटजीपीटी और चीनी डीपसीक की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.

भारत में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर पर मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी ने बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान ये ऐलान किया कि जियो इस समय भारत में दुनिया का सबसे बेहतरीन एआई इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा है. कंपनी ने कोलकाता में स्थित अपने डेटा सेंटर को मॉडिफाइड एआई-रेडी डेटा सेंटर में बदल दिया है और ये आने वाले 9 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा.

मुकेश अंबानी के मुताबिक, भारत को एडवांस मैन्युफैक्चरिंग कैपेबिलिटीज के साथ डीप-टेक नेशन में बदलने के लिए एआई जरूरी रोल निभाएगा.

ये भी पढ़ें

चैटजीपीटी कैसे करता है काम

चैटजीपीटी गूगल की तरह दुनियाभर की चीजों और टॉपिक के बारे में जानकारी दे सकता है. ChatGPT सॉफ्टवेयर गूगल की तरह रियल टाइम सर्च के साथ पूछे गए सवालों के साफ शब्दों में जवाब में देता है.

डीपसीक क्या है?

डीपसीक को चीन ने चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए मार्केट में उतारा है. कुछ ही समय में इस चैटबॉट ने काफी पॉपुलैरिटी बटोर ली है. ये नॉर्मल GPU और CPU से अलग है. इसे एआई वर्कलोड्स के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है. ये हैवी और कठिन एआई एल्गोरिदम को बेहतर और फास्ट प्रोसेस कर सकता है.

DeepSeek कंपनी का हेड क्वार्टर चीन के हांग्जो में है. कंपनी की शुरुआत 2023 में Liang Wenfeng ने की थी. कंपनी का मकसद AGI (आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस) डेवलप करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में स्वास्थ्य संकेतकों में अभूतपूर्व सुधार – केंद्रीय… – भारत संपर्क न्यूज़ …| जातिवाद नहीं सहेंगे….एल्विश यादव और रजत दलाल पर फूटा चुम दरांग का गुस्सा – भारत संपर्क| चूहों ने करवा दिया सरकार को करोड़ों का फायदा, सच जानकर अधिकारियों ने की काम की तारीफ| वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी के बीच कार में हुई जमकर लड़ाई? तलाक की खबरों क… – भारत संपर्क| बिलासपुर में एक करोड़ का चुनावी शराब पकड़ाया, तो वहीं एक और…- भारत संपर्क