मुकेश अंबानी की कंपनी के डूबे 43 हजार करोड़, ये है सबसे बड़ी…- भारत संपर्क
Image Credit source: File Photo : PTI
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार को 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए. कंपनी के शेयर में आज अच्छी खासी मुनाफावसूली देखने को मिली है. जिसकी वजह से कंपनी के मार्केट कैप में 43 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. ये लगातार दूसरा हफ्ता है जब कंपनी कंपनी के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है. शेयर बाजार में बड़ी गिरावट की वजह भी रिलायंस के शेयरों में आई मुनाफावसूली को ही माना जा रहा था. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मुकेश अंबानी की कंपनी के शेयरों में कितनी गिरावट देखने को मिली है.
रिलायंस के शेयरों में गिरावट
शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2.17 फीसदी यानी 63.60 रुपए की गिरावट के साथ 2868.50 रुपए पर क्लोज हुए. वैसे आज कंपनी का शेयर 2832.70 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी पहुंच गया था. वैसे आज कंपनी का शेयर मामूली तेजी के साथ 2938.55 रुपए पर ओपन हुआ था. जानकारों की मानें तो बीते एक हफ्ते में कंपनी के शेयर में 1.84 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. मौजूदा साल की बात करें तो कंपनी के शेयर में 11 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.
43 हजार करोड़ रुपए का नुकसान
वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में गिरावट की वजह से कंपनी की वैल्यूएशन में मोटा नुकसान हुआ है. गुरुवार के मुकाबले कंपनी के मार्केअ कैप में बड़ी 43 हजार करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप एक दिन पहले 19,83,768.19 करोड़ रुपए था. जो आज घटकर 19,40,738.40 करोड़ रुपए पर आ गया. इसका मतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 43,029.79 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में इजाफा देखने को मिल सकता है.