मुकेश अंबानी का सैनिकों को तोहफा, सियाचिन ग्लेशियर पर भी मिलेगी 5G कनेक्टिविटी – भारत संपर्क

0
मुकेश अंबानी का सैनिकों को तोहफा, सियाचिन ग्लेशियर पर भी मिलेगी 5G कनेक्टिविटी – भारत संपर्क
मुकेश अंबानी का सैनिकों को तोहफा, सियाचिन ग्लेशियर पर भी मिलेगी 5G कनेक्टिविटी

Jio 5G Connectivity In Siachen

रिलायंस जियो अपने कस्टमर्स को बेहतर कनेक्टिविटी और देश के हर कोने तक पहुंचने पर काम कर रहा है. अब जियो ने दुनिया के सबसे ऊंचे वॉर जोन में भी अपनी 5G सर्विस शुरु कर दी है. भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स’ ने एक अपनी एक्स पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है. जियो टेलीकॉम और भारतीय सेना ने मिलकर दुनिया के सबसे ऊंचे वॉर जोन सियाचिन ग्लेशियर पर पहला 5G मोबाइल टॉवर इंस्टॉल कर दिया है.

15 जनवरी को सेना दिवस है इससे ठीक पहले सियाचिन ग्लेशियर पर 4G और 5G सर्विस शुरु कर जियो ने सेना को बढ़िया तोहफा दिया है. जियो देश का पहला ऑपरेटर है जिसने सियाचिन ग्लेशियर पर सर्विस शुरु कर अचीवमेंट हासिल की है.

जियो 5जी टावर

इतनी ऊंचाई पर टावर लगाना काफी मुश्किल होता है. जियो ने अपनी स्वदेशी फुल-स्टैक 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया. ये 5जी टावर उत्तरी ग्लेशियर पर इंस्टॉल किया गया है. इस एरिया में टेपंरेचर 50°C से गिर जाता है. यहां पर ठंडी हवाएं और बर्फीले तूफान आते रहते हैं.

ये भी पढ़ें

जियो देगा प्रीमियम यूट्यूब सब्सक्रिप्शन

इसके अलावा जियो यूजर्स के लिए एक और खुशखबरी है. अब Reliance Jio अपने यूजर्स को फ्री यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी देने वाली है. ये सब्सक्रिप्शन दो साल की वैलिडिटी का होगा. जियो ने फ्री यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन देने का एलान कर दिया है. हालांकि इसका फायदा सलेक्टेड JioFiber और Jio AirFiber यूजर्स को मिलेगा.

JioFiber और JioAirFiber में यूट्यूब सब्सक्रिप्शन

JioFiber और JioAirFiber के कई प्लान्स में आपको फ्री प्रीमियम यूट्यूब सब्सक्रिप्शन मिलता है. कंपनी के 888 रुपये, 1,499 रुपये, 2,499 रुपये, 3,499 रुपये और 1,199 रुपये, वाले पोस्टपेड प्लान में आपको ये बेनिफिट मिलता है. इन प्लान्स में आपको फ्री में YouTube प्रीमियम ऑफर किया जाता है. इसका मतलब आप इन प्लान्स को लेकर यूट्यूब पर कोई भी कंटेंट बिना किसी ऐड और रुकावट के देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*200 खिलाड़ियों ने रणजीता स्टेडियम में दिखाया जौहर,नेहरु युवा केंद्र का…- भारत संपर्क| Jailer 2 Teaser: गोवा के शांत समुद्र में तुफान लाए थलाइवा रजनीकांत, फुल ऑन एक्शन… – भारत संपर्क| सुबह लिया संन्यास, शाम को पलट गया, पाकिस्तानी गेंदबाज ने पिटवाई अपनी भद्द – भारत संपर्क| जयपुर की वो जगह, जहां मिलता है भारत के हर कोने का खाना; मसाले से है कनेक्शन – भारत संपर्क| बिहार में नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी? मीसा भारतीय के बयान से बढ़ी सियासत