मुकेश अंबानी के Jio 2025 Plan में मिलेगा 500 GB डेटा, चलेगा पूरे 200 दिन – भारत संपर्क

जब भी रिचार्ज प्लान लेते हैं तो समझ नहीं आता कौन सा प्लान लें. कई बार तो पुराना प्लान ही रिपीट कर दिया जाता है. ऐसे में नए प्लान, ऑफर्स और फायदों का बेनिफिट तो उठा ही नहीं पाते हैं. इसलिए हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे जो 2,025 रुपये में 200 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है. लंबे समय चलने वाले इस प्लान में एक से बढ़कर एक फायदे मिल रहे हैं. फ्री एसएमएस, ओटीटी का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. यहां इस प्लान के बारे में सब डिटेल्स पढ़ें.
जियो का 2025 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान में आपको 200 दिन की वैलिडिटी मिलती है. 2 महीने से ज्यादा चलने वाला ये प्लान कुल 500 जीबी डेटा ऑफर करता है. इसमें आप डेली 2.5GB हाई स्पीड 5जी डेटा इस्तेमाल करने का मौका मिलता है. इसके अलावा आप अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस फ्री में हासिल कर सकते हैं. आप बिना किसी रुकावट के एसएमएस में चैटिंग कर सकते हैं. इस प्लान में आपको एंटरटेनमेंट का पूरा जुगाड़ मिलता है. जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन 90 दिन के लिए मिलता है. जियो क्लाउड स्टोरेज एक्सेस भी हासिल कर सकते हैं.
जियोहॉटस्टार और जियो क्लाउड का बेनिफिड लेने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड जियो नंबर से लॉगइन करना होगा. इसके बाद ही आपको सब फायदे मिलेंगे.
ये भी पढ़ें
जियो का 1029 रुपये वाला प्लान
जियो का ये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में आपको कुल 168 जीबी डेटा मिलता है. जिसमें से आप डेली 2जीबी डेटा को इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें आपको अमेजन प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन और जियो टीवी का एक्सेस भी मिलता है. इसके अलावा आप 50जीबी जियो क्लाउड स्टोरेज भी हासिल कर सकते हैं.
जियो अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए कई प्लान ऑफर करता है. जिसमें आपको और भी कई फायदे मिलते हैं. आप जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर बाकी प्लान की पूरी डिटेल्स देख सकते हैं.