Shaktiman Big Update: शक्तिमान से हो गई मुकेश खन्ना की छुट्टी? रणवीर सिंह ने… – भारत संपर्क

0
Shaktiman Big Update: शक्तिमान से हो गई मुकेश खन्ना की छुट्टी? रणवीर सिंह ने… – भारत संपर्क
Shaktiman Big Update: शक्तिमान से हो गई मुकेश खन्ना की छुट्टी? रणवीर सिंह ने खरीद लिए राइट्स, बनाएंगे सीरीज

रणवीर सिंह और मुकेश खन्ना (शक्तिमान के लुक में)Image Credit source: AI- Social Media Photo

मशहूर सुपरहीरो टीवी सीरीज शक्तिमान को लेकर रणवीर सिंह लंबे वक्त से चर्चा में रहे हैं. पहले कहा गया कि रणवीर खुद इस इंडियन सुपरहीरो की रोल निभाना चाहते हैं. इस बीच इस मामले में पहले शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना की भी एंट्री हुई. रणवीर ने तो शक्तिमान बनाने को लेकर मुकेश खन्ना से मुलाकात भी की. हालांकि मामला अधर में ही लटका दिखा. पर अब लगता है शक्तिमान बनने जा रही है. पर शक्तिमान पर फिल्म नहीं सीरीज बनने वाली है और इस सीरीज को रणवीर सिंह ही प्रोड्यूस भी करेंगे.

फिल्मफेयर ने अपनी रिपोर्ट में एक सोर्स के हवाले से दावा किया है कि रणवीर सिंह ओटीटी के लिए शक्तिमान पर सीरीज बना रहे हैं. इसके लिए उन्होंने शक्तिमान के राइट्स खरीद लिए हैं. सोर्स ने बताया, “वो प्रोजेक्ट से एक पार्टनर के तौर पर जुड़े हैं और उम्मीद ये है कि मेकर्स इसे एक सीरीज के तौर पर बनाएंगे. अब सीरीज में शक्तिमान का रोल रणवीर सिंह निभाएंगे या नहीं, ये सवाल अभी बना हुआ है, जिसका जवाब आने वाले दिनों में मिल सकता है.”

मुकेश खन्ना शक्तिमान का हिस्सा हैं या नहीं?

सीरीज बनने की खबर आते ही पहला सवाल ये उठता है कि इस सीरीज में क्या मुकेश खन्ना किसी तरह से भी शामिल होंगे. तो आपको बता दें कि इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वो इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं या नहीं, इस बारे में फिल्मफेयर की रिपोर्ट में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है. न ही मुकेश खन्ना ने अब तक इस बारे में कुछ कहा है.

सुपरहिट रहा था शक्तिमान

ओरिजिनल टीवी शो शक्तिमान 1997 में शुरू हुआ था और ये 2005 तक चलता रहा था. इस सुपरहीरो शो को देश में बहुत ज्यादा पसंद किया गया था और घर घर में लोग शक्तिमान के फैन हो गए थे. ये टीवी शो बच्चों को ही नहीं, बल्कि बड़ों को भी खूब पसंद आया था.

रणवीर सिंह आखिरी बार ‘सिंघम अगेन’ में सिंबना बनकर कैमियो करते नजर आए थे. हालांकि फिल्म कुछ खास नहीं चली. उससे पहले वो लीड रोल में 2023 में आई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखे थे. इस वक्त रणवीर सिंह के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें डॉन 3, धुरंधर और बैजु बावरा जैसी फिल्मों का नाम शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*देव पब्लिक स्कूल एवं डी पी एस प्राइमरी बालाजी स्कूल में हुआ अलंकरण समारोह,…- भारत संपर्क| क्या AI ब्राउजर Comet करेगा HR और ऑफिस असिस्टेंट की छुट्टी? कैसे करेगा काम – भारत संपर्क| Viral Video: आंटी ने अंकल के डांस पर बनाया अलग ही सीन, मटरगस्ती करते पतिदेव की बना दी…| *breaking jashpur:- भू माफियाओं के खिलाफ जशपुर पुलिस का बड़ा प्रहार, 45 लाख…- भारत संपर्क| इन 6 सुपरस्टार्स की जिंदगी भर की कमाई एक तरफ, ‘रामायण’ का बजट एक तरफ – भारत संपर्क