मुंबई इंडियंस ने 5 साल बाद किया ऐसा कमाल, अब छठी बार IPL चैंपियन बनना पक्का… – भारत संपर्क

0
मुंबई इंडियंस ने 5 साल बाद किया ऐसा कमाल, अब छठी बार IPL चैंपियन बनना पक्का… – भारत संपर्क

मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अभी तक 5 मैच जीत लिए हैं.Image Credit source: PTI
पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर अपना वही अंदाज दिखाना शुरू कर दिया है, जिसके दम पर इस फ्रेंचाइजी ने पिछले दशक में इतनी सफलता हासिल की. पिछले 4 सीजन से लगातार उतार-चढ़ाव भरे प्रदर्शन से जूझ रही लीग की सबसे सफल टीम आईपीएल 2025 में अपने रंग में लौट आई है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अपने 9वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया. इसके साथ ही मुंबई ने इस सीजन में लगातार चौथी जीत दर्ज की. खास बात ये है कि 5 साल बाद इस टीम ने लगातार 4 मैच जीतने में सफलता हासिल की है.
हैदराबाद में बुधवार 23 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मेजबान सनराइजर्स को 7 विकेट से हरा दिया. इस तरह मुंबई ने इस सीजन में दूसरी बार सनराइजर्स को शिकस्त दी. मुंबई की ये जीत इसलिए खास है क्योंकि सीजन की खराब शुरुआत के बाद उसने जीत की लय हासिल कर ली है.
प्लेऑफ की रेस में मजबूत हुई मुंबई
मुंबई ने इस सीजन की शुरुआत बेहद खराब अंदाज में की थी. टीम को शुरुआती 5 मैच में सिर्फ एक जीत मिली थी और वो पॉइंट्स टेबल में आखिरी 2-3 स्थानों पर जूझ रही थी. मगर जैसे ही इस टीम ने इस सीजन में अभी तक सबसे मजबूत नजर आई दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त दी, मानो मुंबई इंडियंस में नई जान आ गई. उसके बाद से हार्दिक पंड्या की टीम को रोकना मुश्किल हो गया है और अब लगातार चौथी जीत के साथ इसने प्लेऑफ की रेस में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. ये टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 9 मैच से 10 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है.
5 साल बाद हुआ कमाल, फिर बनेगी MI चैंपियन?
मुंबई की ये जीत इसलिए खास है क्योंकि 5 सीजन में पहली बार उसे लगातार 4 जीत हासिल करने में सफलता मिली है. इसने फैंस के दिन में टीम के छठी बार चैंपियन बनने की उम्मीदों को जिंदा कर दिया है. अब आप सोचेंगे कि कुछ जीत से ऐसे अरमान क्यों जगने लगे हैं? इसकी एक वजह तो बेहतरीन फॉर्म है लेकिन दूसरी वजह है लगातार 4 जीत वाला संयोग. असल में इस सीजन से पहले मुंबई ने लगातार 4 मैच आईपीएल 2020 में रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते थे. उस सीजन में भी ट्रेंट बोल्ट इस टीम का हिस्सा थे. तब मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर ही पांचवी बार आईपीएल का खिताब जीता था.
अब एक बार फिर बोल्ट इस टीम में है और टीम ने लगातार 4 मैच जीत लिए हैं. साथ ही दूसरी ओर से दिल्ली कैपिटल्स शानदार प्रदर्शन कर रही है और फाइनल की दावेदार मानी जा रही है. ऐसे में फैंस तो ये सारे तार जोड़कर खिताब जीतने की उम्मीद कर ही सकते हैं. मगर क्या ये सच हो पाएगा, इसका पता आने वाले दिनों में लग ही जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यूपी ATS के हत्थे चढ़ा खालिस्तान कमांडो फोर्स का आतंकवादी मंगत सिंह, 30 साल… – भारत संपर्क| कहीं चलेगी लू तो कहीं होगी बारिश, जानें-देशभर में गुरुवार को कैसा रहेगा…| छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ रुपये की लागत से इस्पात संयंत्र लगाएगा ग्रीनटेक सोल्युशंस, 500 से अधिक… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Adrienne Shelly Murder: झगड़ा बना खतरा, फंदे पर लटकी थी लाश… आखिर किसने की थी… – भारत संपर्क| मुंबई इंडियंस ने 5 साल बाद किया ऐसा कमाल, अब छठी बार IPL चैंपियन बनना पक्का… – भारत संपर्क