दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह मक्का… रमजान में उमरा पर गए मुनव्वर फारुकी और उनकी… – भारत संपर्क

मुनव्वर की निजी जिंदगी की बात करें, तो मेहजबीन के साथ ये उनकी दूसरी शादी है. इसके पहले की शादी उनकी सक्सेसफुल नहीं हो पाई, हालांकि, उस शादी से उनका एक बच्चा भी है. साथ ही मेहजबीन की भी पहले से एक 10 साल की बेटी है.