नगर निगम ने पौनी पसारी योजना अंतर्गत बिना प्लानिंग के बना…- भारत संपर्क

0

नगर निगम ने पौनी पसारी योजना अंतर्गत बिना प्लानिंग के बना दिए शेड, बुधवारी, मुड़ापार और इतवारी बाजार में सामाग्री बेचने वाले हो रहे परेशान

कोरबा। शहरी क्षेत्र के बुधवारी, मुड़ापार और इतवारी बाजार में कुहार, केवट सहित अन्य व्यापारी जो मिट्टी के बर्तन, खिलौने, बास की बनी टुकनी, छिटिया, सूपा, सामाग्री, झाडू़ सहित सामाग्री बेचने के लिए सडक़ किनारे दुकान लगाते हैं। इन्हें उचित स्थान देने और दुकान लगाने के लिए नगर निगम ने शहर के बुधवारी बाजार के पार्किंग एरिया और मुड़ापार के दुर्गोत्सव मैदान में चबूतरा और शेड बनाया है।नगर निगम ने पौनी पसारी योजना अंतर्गत बिना प्लानिंग के बुधवारी और मुड़ापार बाजार में चबूतरा, शेड सहित अन्य आवश्यक संसाधन की व्यवस्था में लाखों रूपए खर्च कर दिया है, लेकिन यहां लोगों की आवाजाही कम होती है। इस कारण व्यापारी तेज धूप में छतरी के नीचे बैठकर दुकान लगा रहे हैं। आकर्षक रंगरोगन सहित अन्य निर्माण कार्य में लाखों रुपए खर्च कर दिया। लेकिन दुकानें अभी भी चबूतरा में नहीं, बल्कि सडक़ के किनारे तेज धूप के नीचे लग रही है। निगम ने जहां पर शेड बनाए गए हैं, वहां लोगों की आवाजाही कम होती है। इस कारण व्यापारी शेड पर दुकान लगाने के लिए नहीं जा रहे हैं।दुकानें सडक़ पर लग रही है। लोग भी खरीदी करने के लिए सडक़ पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों को बेतरतीब ढंग से खड़ी कर रहे हैं। खरीदी में व्यस्त रहते हैं। इस कारण दिन में कई बार बुधवारी और मुड़ापार मुय मार्ग पर जाम लग रही है। दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इसके पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है।मुड़ापार पौनी पसारी के चबूतरा के पास प्रसाधन के लिए पानी की टंकी सहित सभी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है, लेकिन प्रसाधन पर निर्माण कार्य के बाद से ताला लटका हुआ है। प्रसाधन का भवन शो-पीस बना हुआ है। लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

News9 Global Summit: अबू धाबी में न्यूज-9 ग्लोबल समिट, राजनीति-व्यापार और सिनेमा से… – भारत संपर्क| कथक नर्तक पंडित राजेंद्र गंगानी की मोहक प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री निवास स्थित सीएम कैंप कार्यालय बगिया में विराजे गणपति महाराज,…- भारत संपर्क| गणेश चतुर्थी पर खुटाघाट में लगा पारंपरिक मेला, मेले का आनंद…- भारत संपर्क| Onam 2025: ओणम पर घर में बनाएं रंगोली, इन खूबसूरत डिजाइन को करें कॉपी