नगर निगम कर्मचारी के छत पर लगी आग, टीवी फ्रिज सोफा जलकर खाक- भारत संपर्क

0
नगर निगम कर्मचारी के छत पर लगी आग, टीवी फ्रिज सोफा जलकर खाक- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

गर्मी के दिनों में आगजनी की घटनाओं में इजाफा होता है। मंगलवार को कुम्हार पारा अंसारी गली में नगर निगम कर्मचारी के घर पर आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। कुम्हार पारा अंसारी गली में मूर्तिकार और नगर निगम के कर्मचारी समारु प्रजापति रहते हैं ।अंसारी गली में चल रहे निर्माण कार्य की वजह से उन्होंने नीचे के कमरे में मौजूद सोफा सेट, फ्रीज, टीवी आदि को छत पर रख दिया था। मंगलवार को रेफ्रिजरेटर का कंप्रेसर ब्लास्ट हो गया जिस कारण पास ही में रखे भूसे की ढेर में आग लग गई और यह आग फैलने लगी।

जैसे ही आग लगने की खबर हुई, समारु प्रजापति और पड़ोसियों ने खुद ही आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी उसकी सूचना दे दी, लेकिन गली में मौजूद बोर खराब होने की वजह से आग बुझाने के लिए पानी नहीं मिल सकी और आगजनी में टीवी फ्रिज सोफा आगे जलकर खाक हो गए। आग विकराल रूप ले पाता इससे पहले ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई जिन्होंने आग पर काबू पा लिया, जिससे आग इलाके में फैलने से बच गई, तो लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि इस आगजनी में समारु प्रजापति के कई महंगे सामान जलकर राख हो गए ,लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी- भारत संपर्क| विधायक फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली के इस रिएक्शन से उतर गया श्रेयस अय्यर का चेहरा, जीत क… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का किया जा…- भारत संपर्क| बच्ची को मार-पीटकर खंडहर में छोड़ दिया, दिशा पाटनी की बहन ने बचाई जान, दिल दहला… – भारत संपर्क