नगर निगम की डिप्टी मेयर चिंता देवी ने लगाया ठेला, बेचने लगीं सब्जी; क्या है…

0
नगर निगम की डिप्टी मेयर चिंता देवी ने लगाया ठेला, बेचने लगीं सब्जी; क्या है…
नगर निगम की डिप्टी मेयर चिंता देवी ने लगाया ठेला, बेचने लगीं सब्जी; क्या है वजह?

गया नगर निगम की डिप्टी मेयर चिंता देवी

बिहार के गया नगर निगम में सोमवार को कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने सभी को चौंका दिया. डिप्टी मेयर चिंता देवी अधिकारियों से सम्मान न मिलने से परेशान होकर सब्जी मंडी में सब्जी बेचने लगीं. यह नजारा देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए. डिप्टी मेयर का सब्जी बेचना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. चिंता देवी ने कहा कि नगर निगम में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

चिंता देवी ने बताया कि जब से वे डिप्टी मेयर बनी हैं, नगर निगम के अधिकारी उन्हें कोई तवज्जो नहीं दे रहे हैं. वे कई बार कार्यालय गईं, लेकिन उनकी उपस्थिति को नजर अंदाज कर दिया गया. इस उपेक्षा से आहत होकर उन्होंने जनता की सेवा छोड़ सब्जी बेचने का कदम उठाया. उनका कहना है कि अगर डिप्टी मेयर होने के बावजूद उन्हें सम्मान नहीं मिलता, तो उनके पद का कोई महत्व नहीं है.

सफाई कर्मी से डिप्टी मेयर तक का सफर

चिंता देवी का संघर्ष भरा जीवन प्रेरणादायक है. वे पिछले 40 वर्षों से नगर निगम में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत थीं. कचरा उठाने और झाड़ू लगाने का काम करने वाली चिंता देवी ने इस बार डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ा और जनता के अपार समर्थन से विजय हासिल की. उनके चुनाव में सफाई कर्मियों, स्थानीय नागरिकों और विभिन्न राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया.

आरक्षित सीट से चुनाव जीतकर बनीं डिप्टी मेयर

चिंता देवी ने इस बार डिप्टी मेयर का पद आरक्षित होने के कारण चुनाव लड़ा. अखौरी ओंकार नाथ श्रीवास्तव उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने उन्हें उम्मीदवार बनाया और उनके समर्थन में मेहनत की. जनता के बीच गहरी पैठ और स्वच्छता कर्मियों के समर्थन के बल पर चिंता देवी ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी.

कार्यक्षमता पर कर दिए सवाल खड़े

डिप्टी मेयर बनने के बाद चिंता देवी से लोगों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अधिकारियों की अनदेखी ने उनकी कार्यक्षमता पर सवाल खड़े कर दिए. ऐसे में सब्जी बेचकर विरोध जताने की यह अनोखी घटना नगर निगम के कामकाज पर भी सवाल उठाती है. इस घटना के बाद जनता के बीच चर्चा है कि चिंता देवी जैसे जमीनी स्तर के नेता को अगर उचित सम्मान नहीं मिला, तो आम जनता की आवाज को कौन सुनेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी – भारत संपर्क| शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री…- भारत संपर्क| चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…