हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर रतनपुर में नगर पालिका…- भारत संपर्क


रतनपुर। हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर रतनपुर के महामाया चौक में नगर पालिका अध्यक्ष लव कुश कश्यप के निज कार्यालय का विधिवत उद्घाटन केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय एवं वरिष्ठ नेता एवं कोरबा विधानसभा प्रभारी वी रामा राव के कर कमलों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-पाठ और मंत्रोच्चारण के साथ हुई, जिसे पंडित चंद्रशेखर दुबे ने संपन्न कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण तथा गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह से पूर्व केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, पवन साय एवं वी रामा राव ने रतनपुर स्थित प्रसिद्ध गिरजाबंद हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और देश व प्रदेश की समृद्धि की कामना की। यह मंदिर अपनी अनोखी परंपरा के लिए जाना जाता है, जहां हनुमान जी की पूजा देवी स्वरूप में की जाती है।

नवनियुक्त नपा अध्यक्ष लव कुश कश्यप ने बताया कि यह निजी कार्यालय जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु स्थापित किया गया है, जिससे आमजन आसानी से अपनी बात उन तक पहुँचा सकें।
हनुमान जन्मोत्सव के इस पावन पर्व पर रतनपुर में पूरे उत्साह और भक्ति के साथ आयोजन संपन्न हुआ, जिससे नगर में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ।
Post Views: 12
