‘शादी के लिए प्रपोज करते ही हो गया ब्रेकअप’, ‘मुंज्या’ एक्ट्रेस के एक्स… – भारत संपर्क

0
‘शादी के लिए प्रपोज करते ही हो गया ब्रेकअप’, ‘मुंज्या’ एक्ट्रेस के एक्स… – भारत संपर्क
'शादी के लिए प्रपोज करते ही हो गया ब्रेकअप', 'मुंज्या' एक्ट्रेस के एक्स-बॉयफ्रेंड का खुलासा

18 साल पहले मोना सिंह को डेट कर रहे थे करण ओबेरॉयImage Credit source: सोशल मीडिया

फिल्म ‘मुंज्या’ में मोना सिंह पम्मी का किरदार निभा रही हैं. 42 साल की मोना इस फिल्म में 25 साल के अभय वर्मा की मां बनी हैं. मशहूर टीवी सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से एक्टिंग की दुनिया में अपना डेब्यू करने वाली मोना अब टीवी से आगे बढ़ चुकी हैं. ओटीटी और फिल्मों में अपना कमाल दिखाने वाली मोना ने 5 साल पहले फिल्ममेकर श्याम राजगोपालन से शादी की. वैसे तो मोना अपनी प्राइवेट लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करतीं. लेकिन हाल ही में उनके एक्स-बॉयफ्रेंड करण ओबेरॉय ने मोना के साथ अपने 18 साल पुराने रिश्ते को लेकर बात की है.

एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में करण ने बताया कि सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ के समय वो और मोना एक दूसरे को डेट कर रहे थे. सीरियल के सेट पर दोनों 18 घंटे तक एक साथ काम करते थे. साथ काम करते हुए एक दूसरे के साथ वे दोनों ज्यादा वक्त बिताने लगे, पहले दोस्ती हुई, और फिर प्यार भी हो गया. लेकिन जब करण ने मोना को शादी के लिए प्रपोज किया, तब उन्होंने इस रिश्ते से इनकार कर दिया. और दोनों के रास्ते अलग हो गए. करण का कहना है कि उस समय उन्हें बिलकुल भी समझ में नहीं आ रहा था कि मोना ने उनके साथ रिश्ता क्यों तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें

प्रपोज करते हुए हुआ ब्रेक-अप

18 साल बाद मोना सिंह के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात करने वाले करण ने कहा कि उन्हें अब समझ में आ रहा है कि मोना ने उनसे शादी करने से क्यों इनकार किया था. करण कहते हैं कि ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ की वजह से मोना उस समय एक नेशनल आइकॉन बन गई थीं. लोगों को उनकी एक्टिंग पसंद आ रही थी. वो अपनी मंजिल की तरफ आगे बढ़ रही थीं. उनके करियर में ग्रोथ हो रही थी. और इसलिए वो अपनी पर्सनल लाइफ को साइड में रखकर प्रोफेशनल लाइफ पर ज्यादा ध्यान देना चाहती थीं. इस दौरान करण ने ये भी कहा कि मोना और उनके ब्रेक-अप के बाद भी उनके रिश्ते में कोई खटास नहीं आई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sunny Leone ने ‘सैयारा’ के डायरेक्टर से की थी ऐसी डिमांड, फिर डेब्यू के लिए 7… – भारत संपर्क| Viral Video: गोलगप्पे के साथ ये क्या कर दिया? 220 रुपये की 6 ‘अतरंगी पानीपुरी’ देख…| रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झपटमारी के आरोपी गिरफ्तार –…- भारत संपर्क| *कुनकुरी के कांग्रेसी नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील के खिलाफ अग्रवाल समाज का…- भारत संपर्क| लगभग ₹52,000 करोड़ की प्रतिबद्धताओं के साथ बस्तर औद्योगिक और…- भारत संपर्क