50 रुपये के लिए मर्डर! सुनसान इलाके में ले गया, पत्थर से कुचला युवक का सिर – भारत संपर्क
सांकेतिक तस्वीर
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक शख्स की महज 50 रुपये के लिए उसके ही पहचान वाले ने हत्या कर दी है. पुलिस ने मृतक का शव मिलने के बाद जब पड़ताल की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पहचान वाले एक शख्स ने ही शख्स की हत्या कर उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शख्स को जेल भेजा है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला विदिशा जिले के गंज बासौदा का है. जहां पर पुलिस को सड़क के किनारे झाड़ियों में एक शख्स का शव मिला था. पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि शव पास में ही रहने वाले शख्स दिनेश का है. पुलिस ने हत्या के शक के आधार पर जांच की तो पता चला कि आखिरी बार दिनेश को उसके पहचान वाले राम स्वरूप के साथ देखा गया था. पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाई और मौके से सभी सबूत बटोर लिए.
50 रुपये को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस ने जब आस-पास के इलाकों में लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि हत्या से एक दिन पहले शाम को रामस्वरूप के साथ दिनेश का 50 रुपये को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस ने रामस्वरूप को शक के आधार पर पकड़ा और जब उससे पूछताछ की गई थी पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन बाद में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस की पूछताछ में रामस्वरूप ने बताया है कि उसने ही दिनेश की हत्या की है.
कैसे की हत्या
रामस्वरूप ने पुलिस को बताया कि दिनेश को वह अपने साथ सुनसान इलाके में ले गया था जिसके बाद वह उसे वहां बने एक खंडहर में ले गया. खंडहर में ले जाने के बाद उसने दिनेश को धक्का दे दिया. जिससे वह गिर गया. इसक बाद उसने दिनेश के सिर में पत्थर से वार कर दिए. पत्थर से वार करने के बाद शख्स की हालत खराब हो गई. इसके बाद रामस्वरूप ने दिनेश के ही मफलर से उसका दम घोंट दिया और शव को झाड़ियों में फेंक दिया.
रिपोर्ट – सोनू नामदेव / विदिशा