रानीपारा से मुरलीबंद सड़क बनी दलदल, विद्यार्थियों की पढ़ाई…- भारत संपर्क

0
रानीपारा से मुरलीबंद सड़क बनी दलदल, विद्यार्थियों की पढ़ाई…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

रतनपुर ।
नगर पालिका परिषद रतनपुर के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 05 रानीपारा, बिकमा तालाब से मुरलीबंद मोहल्ले तक की मुख्य सड़क बदहाल हो चुकी है। बारिश के चलते सड़क पूरी तरह कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर नागरिकों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल सड़क मरम्मत और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने की मांग की है।

50 से अधिक छात्र स्कूल जाने से वंचित

ज्ञापन में बताया गया है कि इस सड़क से रोजाना सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं, लेकिन खराब स्थिति के कारण आवागमन लगभग असंभव हो गया है। सबसे ज्यादा असर विद्यार्थियों पर पड़ रहा है। मुरलीबंद मोहल्ले से स्कूल जाने वाले 50 से अधिक बच्चे सड़क की वजह से नियमित रूप से विद्यालय नहीं पहुंच पा रहे, जिससे उनकी पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

रात में अंधेरा, जानलेवा खतरा

क्षेत्रवासियों ने यह भी बताया कि विद्युत विभाग ने सड़क किनारे खंभे तो लगाए हैं, लेकिन उन पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है। नतीजतन रात के समय घना अंधेरा छा जाता है और आए दिन सड़क पर सांप, बिच्छू निकल आते हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है।

नगर पालिका से त्वरित कार्रवाई की मांग

स्थानीय नागरिकों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से आग्रह किया है कि सड़क की मरम्मत और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर जल्द ही समाधान नहीं निकाला गया तो वे सामूहिक आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

नगर पालिका प्रशासन अब इस गंभीर समस्या पर कितनी त्वरित कार्रवाई करता है, यह देखना होगा।


Post Views: 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्रेयस अय्यर एशिया कप से बाहर, तो अब कहां खेलेंगे? – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ की जनजातियों पर शोध और अनुसंधान की राह खुली,गुरू…- भारत संपर्क| गणेश चतुर्थी पर “देवों के देव… महादेव” फेम सोनारिका भदौरिया की तरह पहनें सूट…| गाजीपुर: गाना सुनते ही स्टीयरिंग छोड़ ताली बजाने लगा ड्राइवर, घर में घुसा द… – भारत संपर्क| पटना: हॉस्टल में बम बना रहे थे छात्र, लीक हो गई बात और आधी रात पहुंच गई…