मस्क की टेस्ला भारतीय टेस्ला के खिलाफ पहुंची कोर्ट, क्या है वजह? | Elon Musk Tesla… – भारत संपर्क

0
मस्क की टेस्ला भारतीय टेस्ला के खिलाफ पहुंची कोर्ट, क्या है वजह? | Elon Musk Tesla… – भारत संपर्क
मस्क की टेस्ला भारतीय टेस्ला के खिलाफ पहुंची कोर्ट, क्या है वजह?

‘एलन मस्क’ की टेस्ला ने ‘भारतीय’ टेस्ला पर किया मुकदमा

दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला ने ट्रेडमार्क उल्लंघन और टेस्ला ट्रेडमार्क के इस्तेमाल को लेकर अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस के लिए एक भारतीय कंपनी ‘टेस्ला पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ पर मुकदमा दायर किया है. इस मामले में 2 मई को सुनवाई की गई है.

एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी ने टेस्ला पावर इंडिया के टेस्ला ट्रेडमार्क के इस्तेमाल और इलेक्ट्रिक व्हीकल के मार्केट में प्रवेश करने की घोषणा से व्यथित होकर दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया और कोर्ट को बताया कि विरोधी टेस्ला पावर इंडिया ने इस कदम की अनाउंसमेंट करते हुए न्यूजपेपर में विज्ञापन दिए हैं. मस्क की टेस्ला ने बताया कि अप्रैल 2022 में टेस्ला पावर इंडिया और उसके काउंटरपार्ट टेस्ला पावर USA को एक संघर्ष विराम नोटिस जारी किया गया था और मार्च 2023 तक दोनों पक्षों के बीच बातचीत भी की गई थी, लेकिन इसके बावजूद विरोधी कंपनी ने टेस्ला ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करके अपने सामान का विज्ञापन और मार्केटिंग करना जारी रखा. अपनी बात का सूबूत देते हुए कोर्ट के सामने दिए गए कंपनी के किए गए सभी विज्ञापन और मार्केटिंग भी रखे गए.

‘टेस्ला के ट्रेडमार्क का नहीं करेंगे इस्तेमाल’

2 मई को दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस अनीश दयाल ने मामले पर सुनवाई की. सुनवाई के दौरान टेस्ला पावर इंडिया के मालिक कोर्ट के सामने पेश हुए और कहा कि उन्होंने अंडरटेकिंग दी और मामले की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उनका इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने का कोई इरादा नहीं है और वे किसी अन्य इकाई के इलेक्ट्रिक व्हीकल को ‘टेस्ला पावर USA’ या ‘टेस्ला’ ट्रेडमार्क या ट्रेडनाम शब्द से मिलते-जुलते किसी अन्य ब्रांड के तहत नहीं बेचेंगे. उन्होंने आगे कहा कि वे अपने ब्रांड या ट्रेडनाम के तहत EV वाहनों के संबंध में कोई भी प्रमोशनल विज्ञापन या मटेरियल जारी नहीं करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि विरोधी ‘टेस्ला’ के रजिस्टर डिवाइस/लोगो का इस्तेमाल नहीं करेंगे. कोर्ट ने अंडरटेकिंग को रिकॉर्ड पर लेते हुए कहा कि विरोधी को इसका पालन करना होगा.

ये भी पढ़ें

22 मई को की जाएगी अगली सुनवाई

सुनवाई के बाद कोर्ट ने टेस्ला पावर इंडिया और उसके मालिकों को नोटिस जारी किया और उन्हें 3 सप्ताह में अपना जवाब दाखिल करने को कहा. मामले की अगली सुनवाई 22 मई को होगी. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि बचाव पक्ष के वकील जवाब दाखिल करना चाहते हैं और उन्होंने अपने बचाव के समर्थन में दस्तावेजों का एक सेट सौंपा है. इसे आज से 3 सप्ताह की अंदर, इस आवेदन के उत्तर के भाग के रूप में, प्रतिवादी वकील को प्रति के साथ, कोर्ट के समक्ष दायर किया जा सकता है. अगर कोई प्रत्युत्तर हो, तो अगली तारीख से पहले दायर किया जाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क