हिंदु कार्यक्रमों में शामिल न हों मुस्लिम कलाकार… संतों ने की मांग, DM को… – भारत संपर्क

0
हिंदु कार्यक्रमों में शामिल न हों मुस्लिम कलाकार… संतों ने की मांग, DM को… – भारत संपर्क

संतों ने दिया डीएम को ज्ञापन
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मथुरा में ऐसे मुस्लिम समाज के लोगों के प्रति जो अपना नाम छिपाकर दूसरे जगहों पर काम कर रहे हैं, के खिलाफ विरोध देखने को मिल रहा है. अब यह मामला कलाकारों तक जा पहुंचा है. जी हां, मथुरा में संत समाज ने डीएम को ज्ञापन दिया है और अपील की है कि हिंदूओं के धार्मिक आयोजनों जैसे भागवत कथा, जागरण, देवी भजन में शामिल होने वाले मुस्लिम समाज के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसे कलाकारों का प्रवेश धार्मिक कार्यक्रमों में बंद होना चाहिए.
बता दें कि शनिवार की सुबह वृंदावन से संत समाज मथुरा जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने नारेबाजी की साथ ही मथुरा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने मांग की कि हिंदू धार्मिक कार्यक्रम में मुस्लिम कलाकारों का प्रवेश पूरी तरह बंद हो. इसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि यह लोग ना तो कलावा बांधते हैं और ना ही टिका लगाते हैं. ऐसे लोगों को हमारे धर्म में नहीं आना चाहिए. कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहिए. यदि इनको ऐसा करना है तो अपनी मस्जिदों में भी हनुमान चालीसा कराएं.

जब संतो से इस बारे में पूछा गया तो संतो ने बताया कि हमारे धार्मिक कार्यक्रमों में मुस्लिम व्यक्ति कलाकार बनकर आते हैं. लेकिन उन्हें नहीं आना चाहिए. वह सबसे पहले अपनी पहचान छुपाते हैं और नाम और भेष बदलकर हमारे धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होते हैं. ऐसे लोगों को अपनी आइडेंटिटी जाहिर करनी चाहिए. यदि वह मुसलमान है तो अपने धर्म से क्यों बचते हुए दिखाई देते हैं. अपने धर्म को मानने वाले मुस्लिम लोग हमारे हिंदू धर्म के कार्यक्रम में क्यों शामिल होते हैं?
इस बारे में जानकारी देते हुए नागेंद्र महाराज ने बताया कि आज सभी संत समाज मथुरा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जिसमें हमारी सबसे बड़ी मांग है कि जो मुस्लिम समाज के लोग कलाकार हैं, वह हमारे हिंदू धर्म के कार्यक्रमों में शामिल होते हैं. जो कि बिल्कुल गलत है. बंद होना चाहिए भी बिल्कुल ही सही नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रवींद्र जडेजा डर गए थे…लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद भारतीय ऑलराउंडर पर बड… – भारत संपर्क| पैसा वसूल है Jio का ये प्लान, 601 रुपए में दे रहा 1 साल के लिए 5G डेटा – भारत संपर्क| ‘आगे मॉम- पीछे 4 बच्चे…’ परिवार के साथ नाइट वॉक पर निकली बाघिन, जंगल का V… – भारत संपर्क| Swachh Survekshan Ranking: शिमला नहीं रहा टॉप 300 की लिस्ट में, हिमाचल का सबसे साफ…| प्राचार्य पदोन्नति के क़ानूनी मामले का निराकरण किए जाने हेतु…- भारत संपर्क