बिलासपुर में रहकर सिविल सेवा की तैयारी करने वाले मुस्लिम…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर में रहकर सिविल सेवा की तैयारी करने वाले मुस्लिम…- भारत संपर्क






आकाश मिश्रा

बिलासपुर में एक बार फिर से कथित लव जिहाद का मामला सामने आया है, हालांकि पुलिस ने युवक की उद्दंडता को देखते हैं उसके खिलाफ केवल प्रतिबंधात्मक कार्यवाही ही की है।

सरकंडा थाना क्षेत्र के खेत्रपाल गली में साइंस कॉलेज के किसी प्रोफेसर के मकान में रहकर अंबिकापुर के लखनपुर का अर्श अली वल्द मुमताज अली दिल्ली आईएएस अकैडमी में कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी करता है। मोहल्ले वालों की शिकायत है कि वह अक्सर अपने साथ अपने कमरे में हिंदू लड़कियों को लाकर उनके साथ आपत्तिजनक हरकत करता है। उसके द्वारा अक्सर मोहल्ले में कभी बियर की बोतल तो कभी गर्भनिरोधक आदि फेंक दिए जाते हैं। जिस पर आपत्ति जताने पर वह मोहल्ले वालों से गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो जाता है।

एक बार फिर शिकायत मिली थी कि अर्श अली अपने साथ किसी हिंदू लड़की को लेकर कमरे के अंदर मौजूद है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सरकंडा थाने में दी। पुलिस के साथ स्थानीय लोग जब अर्श अली के कथित हॉस्टल के कमरे में घुसे तो वह और उसके साथ में उसकी ही सहपाठी हिंदू लड़की आपत्तिजनक स्थिति में पूरी तरह निर्वस्त्र मिले। लेकिन शर्मिंदा होने की बजाय दोनों ही उन लोगों से ही झगड़ने लगे। अर्श अली ने तो यहां तक कह दिया कि उसके साथ मौजूद लड़की उसकी बहन है। लोगों ने पूछा कि क्या वह अपनी बहन के साथ निर्वस्त्र होकर बिस्तर पर सोता है ।

कमरे में बिखरे पड़े मिले अंतर्वस्त्र

खैर इस लड़ाई झगड़ा और विवाद के बाद पुलिस युवक युवती को लेकर थाना पहुंच गई और दोनों के ही परिजनों को इसकी सूचना दी गई। इधर अर्श अली के समर्थन में उसके समाज के लोग बड़ी संख्या में सरकंडा थाने पहुंच गए और पुलिस पर दबाव बनाने लगे। पुलिस ने युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द किया। लोगों की शिकायत के बावजूद अर्श पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही थी लेकिन जिस तरह से अर्श अली थाने में ही दबंगई दिखा रहा था उसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की। और आश्चर्यजनक ढंग से रात करीब 10:00 बजे उसे कोर्ट में पेश किया गया, जिसे लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

इधर स्थानीय लोगों ने अर्श अली की हरकतों पर गहरी आपत्ति दर्ज कराते हुए मोहल्ले में इस तरह की गतिविधियों को रोकने की बात कही है इसके लिए उन्होंने पुलिस और प्रशासन से भी सहयोग मांगा है , साथ ही यह मामला धार्मिक रंग भी ले रहा है।


Post Views: 9



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिलासपुर में गौहत्या का हाईवे बनता जा रहा रास्ता, लिमतरा के…- भारत संपर्क| क्या नेल पॉलिश लगाना नाखून को पहुंचा सकता है नुकसान, जानें क्या कहती है रिसर्च| असद के सबसे बड़े मददगार को ही सेट करने में जुट गए सीरिया के नए शासक अल-शरा – भारत संपर्क| 30 ओवर पुरानी थी गेंद! टीम इंडिया ने अंपायर पर लगाया बड़ा आरोप – भारत संपर्क| सावन में गलती से मर गया था सांप, नाग पंचमी पर रात को अचानक निकली नागिन, फिर… – भारत संपर्क