योगी का वेश बनाया, हिंदू परिवार के पास पहुंचा मुस्लिम युवक… खुद को बताया … – भारत संपर्क

0
योगी का वेश बनाया, हिंदू परिवार के पास पहुंचा मुस्लिम युवक… खुद को बताया … – भारत संपर्क

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
उत्तर प्रदेश के देवरिया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां विशेष समुदाय का युवक अपनी पहचान बदलकर हिंदू परिवार में रह रहा था. युवक की असलियत जब सामने आई तो परिवार के सदस्यों के पैरों तले जमीन खिसक गई. यह पूरा मामला देवरिया के बनकटा थाना क्षेत्र के अघाव गांव के रहने वाले नथुनी गौड़ के घर का है. नथुनी गौड़ के यहां दस दिन पहले योगी के वेश में पहचान बदलकर मुस्लिम युवक पहुंच गया.
मुस्लिम युवक योगी के कपड़े पहने हुए था इसलिए हिन्दू परिवार उसे पहचान नहीं पाया. शातिर शख्स ने खुद को 12 साल पहले गुम हुए बेटे का नाम यानी सुभाष गौड़ बताया. हिंदू परिवार शख्स की बातों में आ गया. शख्स के झांसे में आकर परिवार ने उसे अपना लिया. जब मुस्लिम युवक मैनुदिन उर्फ बिलाई अंसारी की वीडियो वायरल हुई तो आरोपी योगी के वेश की पहचान उजागर हो गई.
शख्स मऊ जिले के थाना दोहरीघाट क्षेत्र के अतर सहवा गांव का रहने वाला है. वीडियो वायरल होने के बाद पता चला कि खुद को सुभाष गौड़ बताने वाला शख्स बहुरूपिया है. ग्रामीणों और परिवार के लोगों ने इसकी सूचना संबंधित थाने को दी. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है. गांववालों ने शख्स के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है. उनका कहना है कि शख्स ने परिवार की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
यह मुस्लिम युवक अपना नाम और धर्म बदलकर सुभाष गौड़ बन गया. मुस्लिम युवक ने पहले गौड़ परिवार की पूरी कुंडली निकलवाई थी और वह कई बातें जानता था. शख्य ने यहां तक तैयारी की थी कि हिंदू परिवार के घर पर कैसे जाना है, कैसे रहना है और क्या अपने बारे में जानकारी देना है. उसकी सोची समझी प्लांनिग पर पानी फिर गया. उसकी असली पहचान मुस्लिम युवक के रूप में गांववालों के सामने आ गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संजय बांगर का बेटा जो बना लड़की, उसके नाम क्रिकेट में दर्ज हैं ऐसे रिकॉर्ड – भारत संपर्क| इससे अच्छा पागलखाने…सलमान खान के बिग बॉस का मिला ऑफर, कुणाल कामरा ने दिया ये… – भारत संपर्क| *स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दोकड़ा में प्रवेश प्रारंभ, शिक्षक…- भारत संपर्क| बचपन में ऐसे दिखते थे Anant Ambani, उनकी पूर्व नैनी ने शेयर की ये Rare Photo| DRDO Apprentice Recruitment 2025: डीआरडीओ में निकली अप्रेंटिस की भर्ती, आज से…