*मुस्लिमों ने फूंका पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला, पाकिस्तान मुर्दाबाद के…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को मुस्लिम समाज ने विरोध रैली निकाल कर पाकिस्तान का पुतला फूंका। रैली के दौरान मुस्लिमों ने जम कर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। शुक्रवार को शहर के जामा मस्जिद में आयोजित जुमां के नमाज के बाद एकजुट हुए मुस्लिम समाज के लोग रैली की शक्ल में शहर के आदर्श बस स्टेण्ड के लिए रवाना हुए। इस दौरान रैली में शामिल लोगों के हाथों में आतंकवाद और पाकिस्तान के विरोध में लिखे हुए नारे के पोस्टर थे। मुस्लिमों ने पहलगाम मंे हुए आतंकी हमले और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बस स्टेण्ड पहुंचे। यहां उन्होनें नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका। मौलाना मंसूर आलम ने मिडिया से चर्चा करते हुए पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी आलोचना की। उन्होनें कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी धर्म के नाम पर जहर फैला कर देश को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। लेकिन वे कभी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होगे। उन्होनें कहा कि पहलगाम की घटना के बाद भारत सरकार आतंकियों को खिलाफ जो भी कार्रवाई करेगी,उसका पूरे देशवासी एकजुट हो कर समर्थन करेगें। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच छत्तीसगढ़ प्रान्त के सहसंयोजक एवं पार्षद फैज़ान सरवर खान ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की ं निंदा करते हुए कहा कि यह कायराना हरकत न केवल इंसानियत के खिलाफ है, बल्कि देश की एकता और शांति को भी चोट पहुँचाने वाली है। आज मुस्लिम समाज ने आतंकवाद का पुतला दहन कर यह साफ संदेश दिया है कि हमारा इस तरह की किसी भी हिंसक विचारधारा से कोई वास्ता नहीं है। इस्लाम एक अमन और शांति का मज़हब है, जो किसी भी निर्दाेष की हत्या को पूरी इंसानियत की हत्या मानता है। आतंकवाद का कोई मज़हब नहीं होता। हम पीड़ित परिवारों के साथ पूरी हमदर्दी और संवेदना प्रकट करते हैं, और सरकार से माँग करते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सज़ा दी जाए। हम सभी देशवासियों से अपील करते हैं कि इस मुश्किल घड़ी में एकजुट रहें और किसी भी प्रकार की नफ़रत फैलाने वाली अफवाहों से बचें। पुतला दहन एवं जुलूस में मुख्य रूप से मौलाना मंसूर आलम, सदर महबूब अंसारी, सचिव कलीमुल्लाह मलिक, शब्बू क़ुरैशी, अमानुल्लाह मलिक, प्यार मोहम्मद खान, तनवीर क़ुरैशी, इरफान आलम, इमरान आलम, सरफ़राज़ आलम, शकील खान, मोबीन खान, हाफिज जन्नत कौसर, पप्पू मलिक, अनवर खान , तसव्वर अंसारी, शोएब खान, राज अंसारी, बेलाल अंसारी, जावेद अंसारी सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।