इस देश के मुस्लिमों ने गाजा के लिए छोड़ा चिकन, बंद हुए KFC के स्टोर | Malaysia kfc… – भारत संपर्क

0
इस देश के मुस्लिमों ने गाजा के लिए छोड़ा चिकन, बंद हुए KFC के स्टोर | Malaysia kfc… – भारत संपर्क
इस देश के मुस्लिमों ने गाजा के लिए छोड़ा चिकन, बंद हुए KFC के स्टोर

अमेरिकन फूड चेन कंपनी केएफसी

गाजा में इजराइल के हमलों से हो रहे मानवीय नुकसान के बाद इजराइल के लिए गुस्सा पूरी दुनिया में बढ़ रहा है. जहां कई देशों ने इजराइल के साथ अपने संबंधों को खत्म किया है, तो मानवीय अधिकारों की चिंता करने वाले लोग भी दुनिया भर में अपने स्तर पर इजराइल का बहिष्कार कर रहे हैं. मलेशिया में US कंपनी KFC ने इजराइल बॉयकॉट के चलते अपने 100 से ज्यादा स्टोर बंद कर दिए हैं.

कंपनी ने अपने स्टोर को बंद करने पर जारी बयान में इसकी वजह स्टोर चलाने के लिए आर्थिक स्थिति का खराब होना बताया है. चीन के अखबार ‘नानयांग सियाउ पाउ’ के मुताबिक अमेरिकी कंपने ने अपने 108 आउटलेट्स को बंद कर दिया है. गाजा बॉयकॉट से केलंटन राज्य सबसे अधिक प्रभावित हुआ, जहां KFC के करीब 80 फीसद स्टोर यानी 21 आउटलेट बंद हुए हैं.

ये भी पढ़ें

स्टोर बंद करने के पीछे की बताई वजह

मलेशिया, सिंगापुर, ब्रुनेई और कंबोडिया में KFC के स्टोर्स को QSR ब्रांड्स नाम की कंपनी चलाती है. जिसने अपने स्टेटमेंट में स्टोर बंद होने की वजह बताते हुए कहा, “चुनौतीपूर्ण आर्थिक परिस्थितियों और स्टोर चलाने में बढ़ती लागत की वजह से हमने अपने कुछ आउटलेट्स अस्थाई तौर पर बंद कर दिए हैं.” इसके अलावा बयान में ये भी कहा गया कि यहां काम करने वाले कर्मचारियों को बड़े स्टोरों में भेजा जाएगा.

कहां कितने स्टोर हुए बंद

QSR वेबसाइट के मुताबिक मलेशिया में 600 से ज्यादा KFC आउटलेट हैं. पहला आउटलेट 1973 में कुआलालंपुर में खुला था, जिसके बाद कंपनी ने पूरे देश में अपने आउटलेट खोले हैं. गूगल मैप्स से मिली जानकारी के मुताबिक जोहोर में 15 स्टोर भी अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं, साथ ही सेलांगोर और केदाह में 11 स्टोर, तेरेंगगनु में 10 स्टोर, पहांग में 10 स्टोर, पेराक में 9 स्टोर, 6 स्टोर बंद कर दिए गए हैं. पर्लिस में 2 स्टोर, मलक्का में 2 स्टोर, पेनांग में 5 स्टोर, कुआलालंपुर में 3 स्टोर, सारावाक में दो और सबा में एक स्टोर बंद हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अचानक पहुंचे अछोटी – भारत संपर्क न्यूज़ …| वट सावित्री पर हाथों में लगाएं ये ट्रेंडी मेहंदी के डिजाइन, मिलेगी खूब तारीफ| IPL 2025: अब नहीं खेलेंगे वैभव सूर्यवंशी, आंखों में थी नमी, रह गई ये कमी – भारत संपर्क| *Breaking jashpur:-पड़ोसी राज्य झारखंड से अवैध कोरेक्स का गोरखधंधा करने वाले…- भारत संपर्क| भारत का पहला पूर्ण साक्षर राज्य बना मिजोरम… 97 प्रतिशत साक्षरता की हासिल