सामर्थ्य अनुरुप जीवन में अवश्य दान करें – पं शिवम कृष्ण पाठक – भारत संपर्क न्यूज़ …

अग्रोहा धाम में भव्य श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
रायगढ़, शहर के प्रतिष्ठित दादरीवाल गर्ग परिवार के श्रद्धालुगण अपने पितृगणों के मोक्षार्थ निमित विगत 5 से 11 सितंबर तक सात दिवसीय पावन संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करा रहे हैं।वहीं व्यासपीठ पर विराजित कोलकाता के सुप्रसिद्ध श्रीमद्भागवत कथा, श्रीराम कथा व शिवमहापुराण कथा वाचक पं शिवम विष्णु पाठक प्रतिदिन अग्रोहा धाम में दोपहर तीन से सात बजे तक पहले दिन अपने दिव्य प्रवचनों से दादरीवाल गर्ग परिवार के श्रद्धालुओं को कथा का रसपान करा रहे हैं।
जीवन में दान का बड़ा महत्व है – – कथा प्रसंग के अनुरुप श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराते हुए पं शिवम कृष्ण पाठक ने कहा कि शास्त्र में दान का बड़ा ही महत्व है। जो व्यक्ति पवित्र भाव व अपने सामर्थ्य के अनुसार श्रद्धा से दान करता है। उसका तीनों लोक में उस दान के फल से हित होता है। इसलिए यदि ईश्वर की कृपा से सक्षम हैं तो अवश्य ही पवित्र हृदय और मन से मौन होकर दान करें। वह दान एक दिन अवश्य ही फलित होगा।
जीवंत झांकी के साथ कृष्ण जन्मोत्सव – – श्रीमद्भागवत कथा के अंतर्गत कथा स्थल में भगवान श्रीराम जन्मोत्सव व श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसका उपस्थित श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद लिया। वहीं आज कथा अनुरुप श्री कृष्ण बाललीला, मथुरा गमन कंस वध, श्री गोवर्धन लीला महोत्सव दप्पन भोग कथा का सुखद वर्णन किया गया जिसे सुनकर श्रद्धालुगण भाव विभोर हो गए इसी तरह आज मंगलवार 10 सितम्बर को भगवान श्रीकृष्ण के अन्य विवाह राजसूय यज्ञ उद्धव गोपी संवाद स्कमणी विवाह कथा व बुधवार 11 सितम्बर को उद्धव गीता भगवान का स्वधाम गमन, परीक्षित मोक्ष, सुदामा चरित्र व श्री सुकदेव जी गमन की कथा होगी व आगामी सोमवार, 7 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से स्थान अग्रोहाधाम, रायगढ़ में महाभंडारा का आयोजन होगा।
भव्यता देने में जुटे श्रद्धालु – – पावन संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को भव्यता देने में प्रतिष्ठित दादरीवाल गर्ग परिवार के मामनचंद, रमेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, मोहनलाल, कमल, सुभाष, अनिल, आनंद, विकास, अरविंद सिद्धू सहित सभी सदस्यगण जुटे हैं। वहीं दादरीवाल गर्ग परिवार ने श्रद्धालुओं को पावन संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होने का अनुरोध किया है। साथ ही कथा स्थल में कथा श्रवण करने प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।