म्यूचुअल फंड बना लोगों की पहली पसंद, 1 महीने में जमा हुए…- भारत संपर्क
म्यूचुअल फंड
इंडियन स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव का खेल जारी है. रोज लाखों निवेशक बाजार से प्रॉफिट बुक कर रहे हैं. वहीं कुछ निवेशक जोखिम कम करने के उद्देश्य से म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं. पिछले महीने जब बाजार में तेजी देखी गई तो उस बीच म्यूचुअल फंड में भी रिकॉर्ड निवेश देखने को मिला. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार, मई में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश में शानदार उछाल देखा गया है, जो 34,697 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. यह उछाल पिछले महीने की तुलना में 83.42 प्रतिशत की बढ़ोतरी को बताता है.
80% की आई उछाल
ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स में आई निवेश की ये ग्रोथ लगातार 39वें महीने पॉजिटिव रही है. यह निरंतर वृद्धि उतार-चढ़ाव और अनिश्चितताओं के बावजूद इक्विटी बाजार में निवेशकों के विश्वास को रेखांकित करती है. ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स में आया यह निवेश सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स का मजबूत प्रदर्शन दिखाता है. इन फंड्स में मई में 19,213.43 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश हुआ. बता दें कि सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स होते हैं, जिसके तहत 80% पैसा किसी विशेष थीम की इक्विटी में लगाया जाता है.
स्मॉल, मिड और लार्ज कैप फंड का हाल?
सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स के अलावा, स्मॉल-कैप फंड्स ने भी निवेशकों की मजबूत रुचि को आकर्षित करना जारी रखा. स्मॉल-कैप और मिड-कैप फंडों में क्रमशः 2,724.67 करोड़ और 2,605.70 करोड़ रुपए का शानदार निवेश हुआ है. वहीं लार्ज-कैप फंडों में निवेशकों की रुचि कम देखी गई. इस कैटेगरी में महीने के दौरान 663.09 करोड़ रुपए का मामूली शुद्ध निवेश देखा गया, जो स्मॉल और मिड कैप फंड की तुलना में काफी कम है. इक्विटी म्यूचुअल फंड में यह शानदार उछाल अप्रैल 2024 में मामूली गिरावट के बाद आया है, जब प्रवाह 16.42 प्रतिशत घटकर 18,917.08 करोड़ रुपया रह गया था.
SIP में तेजी जारी
मई में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के ज़रिए निवेश बढ़कर 20,904 करोड़ रुपया हो गया है, जो अप्रैल में 20,371 करोड़ रुपए शानदार ग्रोथ को दिखाता है. 20,000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पहली बार अप्रैल 2024 में पार हुआ था. जो मई में भी रिपीट रहा. इस बीच, इक्विटी, डेट और कमोडिटी में हाइब्रिड फंड कैटेगरी में कुल 17,990.67 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश हुआ था. आर्बिट्रेज फंड कैटेगरी में भी 12,758.12 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश देखने को मिला है.