रहस्यमय तरीके से हुआ किशोर गायब, परिजनों ने आम लोगों से मदद…- भारत संपर्क




किशोर की गुमशुदगी, परिजनों में चिंता का माहौल
बिलासपुर। कुंदरा पारा, तिफरा वार्ड नंबर 5, खूबचंद बघेल नगर निवासी शिवा पाल (उम्र 17 वर्ष) बीते सोमवार, दिनांक 14 जुलाई 2025 को काम के लिए घर से निकला था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहाँ खोजबीन की, परंतु कोई पता नहीं चल पाया।

शिवा पाल का हुलिया
- उम्र: 17 वर्ष
- कद: लगभग 5 फीट
- निवास: कुंदरा पारा, तिफरा वार्ड नंबर 5, खूबचंद बघेल नगर, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए लोगों से सहयोग की अपील की है।
यदि किसी को शिवा पाल के बारे में कोई जानकारी मिले या कहीं दिखे तो तत्काल नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करने का अनुरोध किया गया है –
📞 70673 92923, 88276 71970, 82258 28374, 83056 73214
परिवार ने जनसामान्य और प्रशासन से सहयोग की गुहार लगाई है।
Post Views: 1