चिल्हाटी में मिली लाश की गुत्थी सुलझी, ऑनर किलिंग के मामले…- भारत संपर्क

0
चिल्हाटी में मिली लाश की गुत्थी सुलझी, ऑनर किलिंग के मामले…- भारत संपर्क

पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी में रविवार सुबह मिली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है । रविवार को लोगों ने चिल्हाटी में एक शव होने की सूचना दी थी। शव के पास एक मोटरसाइकिल खड़ी थी, जिसकी मदद से पुलिस ने मृतक की पहचान कसडोल निवासी टीकाराम केवट के रूप में की। पहली नजर में लग रहा था कि किसी ने पत्थर से वार कर टीकाराम की हत्या की है। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस जांच में जुटी थी। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि टीकाराम केवट का गांव की ही लड़की गीता यादव के साथ प्रेम संबंध था। शनिवार को टीकाराम दोपहर 12:00 बजे अपने मित्र दीपक के साथ अपने बाइक से घर से निकला था। पुलिस ने जब दीपक से पूछताछ की तो पता चला कि गीता यादव के परिजनों ने टीकाराम को गीता से दूर रहने की चेतावनी दी थी। गीता यादव को टीकाराम से दूर रखने के लिए उसे गीता यादव के रिश्तेदार भागवत यादव के घर दिगोरा मूलमुला भेज दिया गया था।

शनिवार को दीपक के साथ टीकाराम अपनी प्रेमिका गीता यादव से मिलने दिगोरा गया था, जहां भागवत यादव ने टीकाराम को गीता के साथ देख लिया। फिर वह दीपक को अपने साथ अपने घर ले गया। उसने गीता यादव के पिता सुखीराम यादव को फोन कर इसकी जानकारी दी और उसे भी बुला लिया। सुखीराम यादव अपने बेटे भोज राम यादव, गौरी शंकर यादव, रिश्तेदार ललित यादव, राहुल यादव के साथ ललित की गाड़ी में बैठकर दिगोरा पहुंचे, जहां इन सभी ने टीकाराम के हाथ पैर बांधकर उसे चिल्हाटी के जंगल में ले गए और उसकी तब तक पिटाई की जब तक वह मर नहीं गया।
इधर मौका पाकर दीपक वर्मा वहां से भाग गया। इस जानकारी के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने टीकाराम का अपहरण कर उसकी पिटाई करने और रस्सी से गला घोंट कर उसकी हत्या करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने इस मामले में सुखीराम यादव ,भोजराम यादव, गौरीशंकर यादव, ललित यादव, राहुल यादव, भागवत यादव को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क