चिल्हाटी में मिली लाश की गुत्थी सुलझी, ऑनर किलिंग के मामले…- भारत संपर्क

0
चिल्हाटी में मिली लाश की गुत्थी सुलझी, ऑनर किलिंग के मामले…- भारत संपर्क

पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी में रविवार सुबह मिली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है । रविवार को लोगों ने चिल्हाटी में एक शव होने की सूचना दी थी। शव के पास एक मोटरसाइकिल खड़ी थी, जिसकी मदद से पुलिस ने मृतक की पहचान कसडोल निवासी टीकाराम केवट के रूप में की। पहली नजर में लग रहा था कि किसी ने पत्थर से वार कर टीकाराम की हत्या की है। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस जांच में जुटी थी। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि टीकाराम केवट का गांव की ही लड़की गीता यादव के साथ प्रेम संबंध था। शनिवार को टीकाराम दोपहर 12:00 बजे अपने मित्र दीपक के साथ अपने बाइक से घर से निकला था। पुलिस ने जब दीपक से पूछताछ की तो पता चला कि गीता यादव के परिजनों ने टीकाराम को गीता से दूर रहने की चेतावनी दी थी। गीता यादव को टीकाराम से दूर रखने के लिए उसे गीता यादव के रिश्तेदार भागवत यादव के घर दिगोरा मूलमुला भेज दिया गया था।

शनिवार को दीपक के साथ टीकाराम अपनी प्रेमिका गीता यादव से मिलने दिगोरा गया था, जहां भागवत यादव ने टीकाराम को गीता के साथ देख लिया। फिर वह दीपक को अपने साथ अपने घर ले गया। उसने गीता यादव के पिता सुखीराम यादव को फोन कर इसकी जानकारी दी और उसे भी बुला लिया। सुखीराम यादव अपने बेटे भोज राम यादव, गौरी शंकर यादव, रिश्तेदार ललित यादव, राहुल यादव के साथ ललित की गाड़ी में बैठकर दिगोरा पहुंचे, जहां इन सभी ने टीकाराम के हाथ पैर बांधकर उसे चिल्हाटी के जंगल में ले गए और उसकी तब तक पिटाई की जब तक वह मर नहीं गया।
इधर मौका पाकर दीपक वर्मा वहां से भाग गया। इस जानकारी के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने टीकाराम का अपहरण कर उसकी पिटाई करने और रस्सी से गला घोंट कर उसकी हत्या करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने इस मामले में सुखीराम यादव ,भोजराम यादव, गौरीशंकर यादव, ललित यादव, राहुल यादव, भागवत यादव को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: फ्लाईओवर से स्टंट मारकर हीरो बनना चाहता था लड़का, अंत में हुआ कुछ बुरी…| *सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क