सरकंडा खगेंद्र ठाकुर हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, पुरानी रंजिश…- भारत संपर्क

सरकंडा में एक दिन पहले हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतक के झगड़ालू स्वभाव के चलते हुई दुश्मनी की वजह से उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

नए साल के दूसरे ही दिन यानी गुरुवार को सरकंडा थाना क्षेत्र के अटल आवास मुरूम खदान में खगेंद्र उर्फ गोलू ठाकुर की अशोकनगर में मेलू साहू के घर के बगल वाली गली में नाले के पास रक्त रंजित लाश मिली थी। पहली नजर में ही उसकी हत्या की बात प्रतीत हुई ।मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड के साथ पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि मृतक खगेंद्र के साथ घटना वाली रात को कमलेश पांडे का विवाद हुआ था। संदेह होने पर पुलिस ने कमलेश देवांगन की तलाश की तो वह गायब मिला, जिससे पुलिस का संदेह और गहरा गया । बाद में पुलिस ने उसे अशोक नगर अटल आवास से घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में कमलेश देवांगन ने बताया कि मृतक नशा करने का आदि और झगड़ालू स्वभाव का था। वह अक्सर गाली गलौज करता रहता था, इसीलिए कमलेश के साथ भी उसकी दुश्मनी थी और काफी दिनों से वह मौके की तलाश में था। नया साल में उसे खगेंद्र अकेला मिल गया तो मौका पाकर उसने अपने पास रखे चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। बाद में हत्या में प्रयुक्त चाकू और पहने हुए कपड़े जैकेट आदि को अपने भाई शनि देवांगन के साथ मिलकर छुपा दिया। कमलेश देवांगन की निशानीदेही पर पुलिस ने शनि देवांगन को भी हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त चाकू कपड़े आदि बरामद कर लिए है
जानकारी हुई कि मृतक खगेन्द्र ठाकुर झगड़ालू स्वभाव का था और अक्सर वह लोगों से झगड़ा किया करता था। वह अपने परिवार से भी अलग-थलग अकेला रहता था और उसका यही स्वभाव उसकी मौत की वजह बनी।
Post Views: 2