कोहडिय़ा बस्ती में 2 अलग-अलग घरों में निकला नाग, सर्पमित्र ने…- भारत संपर्क

0

कोहडिय़ा बस्ती में 2 अलग-अलग घरों में निकला नाग, सर्पमित्र ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

कोरबा। जिले के चारापारा कोहडिय़ा बस्ती में 2 अलग-अलग घरों में विषैला नाग घुसने से हडक़ंप मच गया। पहले घर में 6 फीट लंबा विषैला सांप मिला। स्थानीय लोगों ने सर्प मित्र शंकर राव को सूचना दी।शंकर राव ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने सांप को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया। शंकर राव ने बताया कि यह अत्यंत विषैला सांप था। इसके काटने से जान का खतरा हो सकता था।दूसरे घर में भी एक विषैला नाग कुंडली मारकर बैठा मिला। अंधेरे में घर वालों को इसका पता नहीं चला। जब वे कमरे में घुसे तो सांप की आवाज सुनकर भाग खड़े हुए। जहां सांप था, वहां काफी संख्या में उसके अंडे भी मिले।सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ा।सर्प मित्र ने दोनों सांपों को अंडों समेत सुरक्षित निकाला और जंगल में छोड़ दिया। शंकर राव के अनुसार मौसम बदलने के साथ सांप निकलने की घटनाएं बढ़ रही हैं। वे सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देवरीखुर्द में भीषण जलसंकट, आधी आबादी टैंकरों पर निर्भर,…- भारत संपर्क| रायगढ़ बना प्रदेश का पहला डिजिटल पंचायत जिला – भारत संपर्क न्यूज़ …| पेड़ से लटकती मिली बैगा जनजाति की छात्रा की लाश, आत्महत्या…- भारत संपर्क| संन्यास के बाद प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे कोहली, आश्रम में 2 घंटे रुके…. – भारत संपर्क| दो कौड़ी के पैसों के लिए जिंदगी बर्बाद… पति गोविंदा के करियर को लेकर सुनीता… – भारत संपर्क