फ्लोरा मैक्स ठगीकांड से ननकी ने पुलिस महानिदेशक और आईजी को…- भारत संपर्क

0

फ्लोरा मैक्स ठगीकांड से ननकी ने पुलिस महानिदेशक और आईजी को कराया अवगत, थाना-चौकी क्षेत्र में दर्ज किया जाना चाहिए प्रकरण

कोरबा। पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने फोन के माध्यम से राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा व बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला से चर्चा की। अधिकारीद्वय को फ्लोरा मैक्स की ठगी से अवगत कराया गया है।अवगत कराते हुए कहा कि कोरबा जिला सहित अन्य जिलों में फ्लोरा मैक्स कंपनी से जुड़े महिला लीडरों के द्वारा स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ ठगी किया गया है। फ्लोरा मैक्स के लीडरों का साठगांठ फाइनेंस कंपनी के लोगों से था, इसलिए महिलाओं को 5 से 10 मिनट के अंदर लोन दिलाकर लोन की रकम 30300 रुपये देने के पश्चात 30000 रुपये का ही रसीद महिलाओं को दिया जाता था। यहीं से ठगी की शुरुआत हुई है। सभी थाना-चौकी क्षेत्र में संचालित ब्रांच से अलग-अलग टीम लीडरों के द्वारा पैसा वसूलने का काम किया गया है इसलिए सभी थाना-चौकी क्षेत्र में प्रकरण दर्ज करना चाहिए। श्री कंवर ने कहा कि कोरबा जिले में प्रशासन की ओर से फ्लोरा मैक्स के संबंध में अभी तक किसी प्रकार की अपील पीड़ित महिलाओं से नहीं किया गया है कि वे लोग अपनी शिकायत पुलिस के पास जरूर दर्ज करावें और प्रशासन उस पर संज्ञान लेगा। इस कारण से ठगी का शिकार हुई महिलाओं और कुल राशि का आंकड़ा अभी तक जिले में स्पष्ट रूप से नहीं आया है। नकी राम कंवर ने कोरबा जिला सहित अन्य जिले में ठगी का शिकार हुई महिलाओं से अपील की है कि आप लोग अपनी शिकायत लिखकर संबंधित थाना, पुलिस चौकी, पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को जरुर दे। जिससे कितने महिलाओं के साथ में ठगी हुआ है और कौन-कौन फाइनेंस कंपनी ने महिलाओं को लोन फाइनेंस किया है, इसकी जानकारी मिल सके। यह भी पता चल सकेगा कि फ्लोरा मैक्स कंपनी के किन-किन लोगों की संलिप्ता इस स्कैम में है। पीड़ित महिलाएं शासन-प्रशासन की मदद के लिए अपनी शिकायत जरूर दर्ज कराएं।ननकी राम कंवर ने यह भी कहा कि मैं सभी पीड़ित महिलाओं के साथ में हूं, आप लोग अपना हौसला बुलंद करिए, कोई भी अपने शारीरिक स्वास्थ्य से खिलवाड़ मत करिए बल्कि हौसला बनाए रखिए, आप लोगों की बातों को मैं प्रदेश सरकार सहित केंद्र सरकार तक जरूर पहुंचाऊंगा और मुझे पूरी उम्मीद है कि आप लोगों के साथ में जो भी अन्याय हुआ है उस अन्याय के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही होगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Asia Cup 2025 Points Table: बांग्लादेश की टीम का जीत के साथ आगाज, फिर भी पॉ… – भारत संपर्क| पकड़ी गई ड्रग्स तस्कर सरिता बाई, राजस्थान से मंगाती थी नशे का सामान; फिर इं… – भारत संपर्क| Raigarh: कल से अग्र समाज का महापर्व महाराज अग्रसेन जयंती का आगाज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मिर्जापुर: सीट बढ़ाने की मांग कर रहे छात्रों को कुलपति ने कार से कुचला, 2 छ… – भारत संपर्क| TV9 Digital Bihar Baithak: ‘टीवी9 डिजिटल बिहार बैठक’ का आगाज आज, DyCM…