जलने लगी सड़क पर खड़ी नैनो कार- भारत संपर्क

0
जलने लगी सड़क पर खड़ी नैनो कार- भारत संपर्क




जलने लगी सड़क पर खड़ी नैनो कार – S Bharat News























इन दिनों कभी चलती कार में आग लग रही है तो कभी खड़े-खड़े वाहन जल रहे हैं। गुरुवार दोपहर बिलासपुर के सिटी कोतवाली क्षेत्र में ऐसा ही मामला सामने आया, जहां सड़क पर खड़ी टाटा नैनो कार अचानक जलने लगी। लोगों ने कार से धुआं उठता देखा, जिससे आसपास के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी और साथ ही अपने स्तर पर आग पर काबू पाने जुट गई। लोगों की कोशिश से हालांकि आग भड़क नहीं पाई और समय रहते उस पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। इससे पहले इलेक्ट्रिक वाहन कई बार जल चुके हैं, वैसे गर्मी में इस तरह की घटनाएं अधिक होती है लेकिन बरसात के मौसम में भी खड़ी कार जल रही है, जो चिंता का विषय है। इधर रास्ते में कार जलने से यहां लोगों की भीड़ लग गई और सड़क जाम हो गया, बाद में पुलिस ने यातायात को सुचारु किया।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पापुआ न्यू गिनी के 50वें स्वतंत्रता दिवस पर दिखी भारत की ताकत, INS कदमत्त ने संभाली… – भारत संपर्क| किसानों को मुआवजा, स्मार्ट विलेज, साफ पानी… YEIDA ने बताया कहां कितना होग… – भारत संपर्क| फिलिस्तीन का झंडा लहराया, विवादित नारे लगाए… भागलपुर स्टेशन का वीडियो…| GST Reform: 3.49 लाख रुपए तक सस्ती होंगी टोयोटा की कारें,…- भारत संपर्क| सतरेंगा रिसोर्ट परिसर में दो भालुओं की धमक से दहशत, सोशल…- भारत संपर्क