जलने लगी सड़क पर खड़ी नैनो कार- भारत संपर्क

इन दिनों कभी चलती कार में आग लग रही है तो कभी खड़े-खड़े वाहन जल रहे हैं। गुरुवार दोपहर बिलासपुर के सिटी कोतवाली क्षेत्र में ऐसा ही मामला सामने आया, जहां सड़क पर खड़ी टाटा नैनो कार अचानक जलने लगी। लोगों ने कार से धुआं उठता देखा, जिससे आसपास के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी और साथ ही अपने स्तर पर आग पर काबू पाने जुट गई। लोगों की कोशिश से हालांकि आग भड़क नहीं पाई और समय रहते उस पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। इससे पहले इलेक्ट्रिक वाहन कई बार जल चुके हैं, वैसे गर्मी में इस तरह की घटनाएं अधिक होती है लेकिन बरसात के मौसम में भी खड़ी कार जल रही है, जो चिंता का विषय है। इधर रास्ते में कार जलने से यहां लोगों की भीड़ लग गई और सड़क जाम हो गया, बाद में पुलिस ने यातायात को सुचारु किया।
error: Content is protected !!