नारायण मूर्ति के 6 महीने के पोते की पहली कमाई 4 करोड़, पहले…- भारत संपर्क

0
नारायण मूर्ति के 6 महीने के पोते की पहली कमाई 4 करोड़, पहले…- भारत संपर्क
नारायण मूर्ति के 6 महीने के पोते की पहली कमाई 4 करोड़, पहले मिल चुके हैं 210 करोड़

4 महीने के पोते की पहली कमाई 4 करोड़, पहले मिल चुके हैं 240 करोड़

इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति ने हाल ही में अपने 4 महीने के पोते को 210 करोड़ के शेयर गिफ्ट किए थे, जिसके बाद बच्चा दुनिया के अरबपति बच्चों में शुमार हो गया था. अब उस बच्चे की पहली कमाई भी आ गई है. दरअसल, नारायण मूर्ति ने अपने 4 महीने के पोते को इंफोसिस की 0.04 फीसदी हिस्सेदारी या 15 लाख शेयर ट्रांसफर कर दिए थे. इन शेयरों का मूल्य लगभग 210 करोड़ रुपये है. अब इंफोसिस की तरफ से बच्चे को उसकी पहली कमाई के तौर पर 4 करोड़ रुपए भी मिल गए हैं. जिससे उसकी संपत्ति में इजाफा हुआ है.

कैसे बढ़ी कमाई?

दरअसल, हाल ही में इंफोसिस ने अपने Q4 के रिजल्ट घोषित किए थे, जिसमे कंपनी को मोटा मुनाफा हुआ था. जनवरी-मार्च तिमाही में इंफोसिस का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 30% बढ़कर ₹7,969 करोड़ रहा. पिछले साल इसी तिमाही (Q4FY23) में कंपनी का नेट प्रॉफिट ​​​₹6,128 करोड़ रहा था. वहीं Q3FY24 यानी तीसरी तिमाही में इंफोसिस का नेट प्रॉफिट ₹11,058 करोड़ रहा था. कंपनी को मोटा प्रॉफिट होने के चलते कंपनी ने 28 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. नारायण मूर्ति के पोते एकाग्र मूर्ति की डिविडेंड से ही 4 करोड़ की कमाई हो गई है.

कंपनी ने 28 रुपए डिविडेंड देने का फैसला किया

फिलहाल इंफोसिस के शेयर की वैल्यू लगभग 1400 रुपये है. कंपनी ने डिविडेंड देने का ऐलान कर दिया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 31 मई तय की गई है. साथ ही पेमेंट 1 जुलाई को किया जाएगा. नारायण मूर्ति ने अपने पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को इंफोसिस के 15 लाख शेयर गिफ्ट किए हैं. अब एकाग्र तो फिलहाल अपने शेयर बेचने नहीं जा रहे हैं. ऐसे में एकाग्र को लगभग 4.2 करोड़ रुपये इंफोसिस से डिविडेंड के तौर पर मिलेंगे. इंफोसिस ने चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करते हुए गुरुवार को 28 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया था. इसमें फाइनल डिविडेंड 20 रुपये और स्पेशल डिविडेंड के तौर पर 8 रुपये दिए जाएंगे.

शेयर्स गिफ्ट करने के बाद नारायण की हिस्सेदारी

शेयर्स गिफ्ट करने के बाद इंफोसिस में नारायण मूर्ति की हिस्सेदारी 0.40% से कम होकर 0.36 % रह गई. करीब 5 महीने पहले 10 नवंबर को नारायण मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति और बहू अपर्णा कृष्णन माता-पिता बने थे.

तब नारायण मूर्ति ने पोते का नाम एकाग्र रखा. नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की दो नातिन भी हैं, जिनका नाम कृष्णा सुनक और अनुष्का सुनक है. दोनों बच्चियां ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की बेटियां हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डायल 112 पुलिसकर्मियों का दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न, रायगढ़ जिले को मिलेंगे 16 नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: फ्लाईओवर से स्टंट मारकर हीरो बनना चाहता था लड़का, अंत में हुआ कुछ बुरी…| *सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क