गुण्डा बदमाश के विरूद्ध नारकोटिक एक्ट व जिला बदर की…- भारत संपर्क
गुण्डा बदमाश के विरूद्ध नारकोटिक एक्ट व जिला बदर की कार्रवाई, बदमाश कर रहा था अवैध नशीली टेबलेट की बिक्री, आरोपी से कुल 510 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जप्त
कोरबा। कोतवाली पुलिस ने गुंडा बदमाश के खिलाफ नारकोटिक एक्ट और जिला बदर की कार्रवाई की है। आरोपी अवैध रूप से नशीली टैबलेट की बिक्री कर रहा था। आरोपी से कुल 510 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जप्त किया गया है। पकड़े गए आरोपी का नाम विजय सारथी पिता कृपाराम सारथी उम्र 31 साल साकिन मोतीसागर पारा है। जिसके खिलाफ धारा – 21 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट, धारा 226 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिला में दीपावली पर्व व अगामी नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा, कबाड़ व निगरानी गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही करने अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले के समस्त थाना, चौकी प्रभारी को कड़ी कार्यवाही करने की निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि मोतीसागर पारा निवासी विजय सारथी जो थाना कोतवाली कोरबा का निगरानी गुण्डा बदमाश है, जिसके खिलाफ थाना कोतवाली व जिला के अन्य थानों में कई गंभीर अपराध दर्ज है। जिसके
खिलाफ जिला दण्डाधिकारी के द्वारा पूर्व में अप्रैल में जिला बदर की कार्यवाही की गई थी। जिला कोरबा तथा सरहदी जिला बिलासपुर, जांजगीर, सक्ति, रायगढ़, सरगुजा, सूरजपुर, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी-भरतपुर, गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही जिले क्षेत्र से 1 वर्ष की अवधि के लिये बाहर चले जाने और जब तक यह आदेश लागू रहेगा, बिना वैधानिक पूर्वानुमति के इस जिले एवं उल्लेखित जिलों की सीमा में प्रवेश नही करने के संबंध में आदेश किया गया था। जिस पर आरोपी द्वारा आदेश का उल्लंघन कर लुक छिप कर रहना पाया गया तथा आरोपी दिनांक घटना को अपने कब्जे में अधिक मात्रा में प्रतिबंधित दवाई टेबलेट रखकर एवं घर के बाहर रेत के बोरी में छिपाकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर थाना व सायबर सेल की संयुक्त टीम तथा स्टाफ व गवाहो की तत्काल टीम बनाकर रवाना किया गया, घटनास्थल मोतीसागर पारा पहुंचकर घेराबंदी किये। आरोपी विजय सारथी मौके पर अपने घर के सामने उपस्थित मिला। जिसका जेब फूला हुआ था । जिसकी तलाशी लेने पर पॉकिट में नशीली प्रतिबंधित टेबलेट 510 नग कीमती लगभग 1224 रू. बरामद हुई। आरोपी को विधि अनुरूप गिरफ्तार कर पृथक-पृथक नारकोटिक एक्ट व जिला बदर के तहत कार्यवाही करते हुये दोनो अपराधों में न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।