भूटान नरेश के साथ निजी रात्रिभोज करने वाले पहले PM बने नरेंद्र मोदी | PM Narendra… – भारत संपर्क

0
भूटान नरेश के साथ निजी रात्रिभोज करने वाले पहले PM बने नरेंद्र मोदी | PM Narendra… – भारत संपर्क
भूटान नरेश के साथ निजी रात्रिभोज करने वाले पहले PM बने नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी के साथ भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे

भूटान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सबसे बड़ा राजकीय सम्मान ऑर्डर ऑफ ड्रुक ग्यालपो दिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ऐसे पहले विदेशी नागरिक हैं जिनको भूटान का यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया है. 22 मार्च को दो दिवसीय राजकीय दौरे पर भूटान में प्रधानमंत्री मोदी को इसी के साथ गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान के लिए भूटान नरेश और वहां की सरकार के प्रति आभार जताया है.

यही नहीं, इससे पहले किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री को भूटान नरेश के साथ निजी रात्रिभोज का न्योता नहीं दिया गया. पहली बार पीएम मोदी को ये विशेषाधिकार दिया गया है. वहीं यह पहली बार है कि किसी भारतीय प्रधानमंत्री की मेजबानी K5 रेजिडेंस लिंगकाना पैलेस में की गई है. इसी के साथ पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री को भूटान की ओर से सर्वोच्च सम्मान दिया गया है.

भूटान-भारत के संबंध प्राचीन और सामयिक

इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और भूटान के संबंध जितने प्राचीन हैं, उतने ही नये और सामयिक भी हैं. उन्होंने ये भी कहा कि जब मैं 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बना तो सबसे पहली विदेश यात्रा के रूप में भूटान आना स्वाभाविक ही था. उन्होंने कहा कि भारत और भूटान में कई समानताएं हैं. जिस तरह से भारत ने विकसित देश बनने का लक्ष्य रखा है उसी तरह से भूटान भी सबसे अधिक आय प्राप्त करने वाला देश बनने का मिशन पर आगे बढ़ रहा है.

भूटान सरकार ने क्या कहा?

इस दौरान भूटान सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की नेबरहुड फर्स्ट नीति ने दक्षिण एशिया में संबंध और हालात को मजबूत किया है. उन्होंने ये भी कहा कि भारत के साथ मित्रता भूटान के लिए सम्मान की बात है.

उन्होंने कहा कि यह सम्मान प्रधानमंत्री मोदी की निजी उपलब्धियों और भारत-भूटान के बीच दोस्ती के बंधन को मजबूती देने में उनके योगदान को मान्यता देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क