राष्ट्रीय आयुष कार्यक्रम कारुण्य प्रशामक देखभाल सेवाएं (आयुष…- भारत संपर्क

0
राष्ट्रीय आयुष कार्यक्रम कारुण्य प्रशामक देखभाल सेवाएं (आयुष…- भारत संपर्क

प्रदेश में बिलासपुर समेत 9 जिलों में राष्ट्रीय आयुष कार्यक्रम कारुण्य प्रशामक देखभाल सेवाएं (आयुष पेलिएटिव केयर) का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज बिलासपुर में प्रारंभ किया गया । इसके अंतर्गत शहरी क्षेत्र में एक वार्ड और ग्रामीण क्षेत्र से एक ग्राम का चयन प्रथम चरण में किया जाएगा जिसके अंतर्गत जो रोगी बिस्तर पर या घर पर है उन्हें संबंधित रोग के प्रशामक देखभाल के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी ।आयुष पेलिएटीव केयर की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालक महोदया के निर्देशानुसार प्राचार्य एवं अधीक्षक डॉ रक्षपाल गुप्ता की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ । सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ धनवंतरी पूजन से हुआ। जिला समन्वयक डॉ पुरंजन सिंह आर्मो व्याख्याता पंचकर्म द्वारा आयुष केयर कार्यक्रम की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई ।उन्होंने बताया कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगियों का पेन मैनेजमेंटकिया जाएगा जो घर पर या बिस्तर पर है ।उनका पंजीयन कर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी ।डॉ रश्मि जितपुरे जिला नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में भी एक ग्राम का चयन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि
कारुण्य आयुष प्रशामक सेवाएं की आवश्यकता गंभीर रोग से पीड़ित, कैंसर पीड़ित हड्डियों से संबंधित , अल्जाइमर तंत्रिका तंत्र से संबंधित कैंसर एचआईवी हृदय रोग किडनी रोग से पीड़ित रोगियों को सेवाएं किया जाएगा ।राजकुमार केवटी द्वारा नर्सिंग केयर से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। अधीक्षक प्राचार्य व डॉ गुप्ता द्वारा इस आयुष केयर कार्यक्रम को रोगियों के हित में किया जाने वाला बहुत महत्वपूर्ण कदम बताया । उन्होंने बताया कि इससे हम उन्हें गुणवत्ता पूर्ण जीवन और एक सम्मानजनक जीवनशैली प्रदान कर पाएंगे । इस अवसर पर शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के समस्त चिकित्सक गण व कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन डॉ गोपाप्रधान द्वारा किया गया।

कारुण्य प्रशामक देखभाल सेवाएं क्या है ?

आयुष प्रशामक देखभाल जीवन के लिए खतरा पैदा करने वाली बीमारियों से बचाव और उनके परिवार के संपूर्ण सक्रिय देखभाल है ।यह पीड़ा को कम करता है इसके साथ-साथ भावनात्मक सामाजिक और आध्यात्मिक आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा जाता है। यह निशुल्क सेवाएं आयुष चिकित्सा दल द्वारा आयुष केन्द्रों , औषधालयों ,आयुष अस्पतालों और रोगियों के घर पर प्रदान की जाती है। आयुष प्रशामक दल में आयुष चिकित्सक ,नर्सिंग स्टाफ ,फार्मासिस्ट पंचकर्म सहायक, योग प्रशिक्षक आदि सम्मिलित है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घूमने निकले 3 दोस्त, रील्स बनाते हुए कार हुई आउट ऑफ कंट्रोल… 2 की मौत – भारत संपर्क| Kho Kho World Cup: भारत में सीखा-मेलबर्न में खेला, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बनकर… – भारत संपर्क| बिहार में नहीं होगी BPSC की पुर्नपरीक्षा, पटना हाईकोर्ट ने किया परीक्षा रद्द…| शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना : बालोद के श्रमिकों को पांच रुपये में मिल रहा भरपेट भोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| यातायात पुलिस ने कानफोडू वाहन के चालकों से वसूला जुर्माना,…- भारत संपर्क