राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम लक्षित वर्ग को कराया…- भारत संपर्क

0
राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम लक्षित वर्ग को कराया…- भारत संपर्क

बिलासपुर, 25 फरवरी 2025/भारत सरकार द्वारा वर्ष 2027 तक जिला को फाइलेरिया मुक्त रखने हेतु लक्ष्य रखा गया है। फाइलेरिया उन्मूलन गतिविधियों में से सामूहिक दवा सेवन भी प्रमुख गतिविधि है। सामूहिक दवा का सेवन जिले के सभी विकासखण्डों एवं शहरी क्षेत्रों के लक्षित जनसंख्या 21 लाख 93 हजार 194 को दवा सेवन कराया जाएगा जिसमें 2 साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलायें एवं अति गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों को दवा का सेवन नहीं कराया जाना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि एमडीए कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले में कुल 4062 टीम का गठन किया गया है एवं 813 सुपरवाईजर को मॉनिटरिंग हेतु चयन किया गया है।

उन्होंने बताया कि 27 फरवरी से 2 मार्च तक आंगनबाड़ी एवं शैक्षणिक संस्थानों में बूथ लगाकर, 03 मार्च से 10 मार्च तक समुदाय स्तर पर घर-घर भ्रमण कर, 11 मार्च से 13 मार्च तक छूटे हुए लोगों को दवा सेवन कराया जाएगा। 27 फरवरी से 13 मार्च तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा अन्य निजी चिकित्सालय में ओपीडी के पास बूथ लगाकर दवा सेवन कराया जाएगा। जिसमें एलबेन्डाजॉल 400 एमजी, डीईसी 100 एमजी एवं आईवरमेक्टिन 3 एमजी दवाईयांे का सेवन उम्र एवं लम्बाई के अनुसार कराया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने हाथी पाव रोग एवं हाइड्रोसील (फाइलेरिया) से बचाव हेतु सामूहिक दवा सेवन के दौरान दवाईयों का सेवन करने हेतु जनता से अपील की है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क