National Games 2025: श्रीहरि नटराज ने भी जीता 5वां गोल्ड, सर्विसेज मेडल टेब… – भारत संपर्क
श्रीहरि नटराज ने पांचवां गोल्ड जीता
उत्तराखंड में चल रहे नेशनल गेम्स 2025 में फिलहाल सिर्फ और सिर्फ तैराकों का जलवा है. एक ही राज्य के दो स्विमर ने गोल्ड मेडल की झड़ी लगाकर सबका ध्यान खींचा हुआ है. ये स्विमर हैं धीनिधि देसिंघु और श्रीहरि नटराज. गेम्स में पहले ही 5 गोल्ड मेडल जीतकर सबसे आगे चल रही कर्नाटक की 14 साल की धीनिधि के बाद कर्नाटक के ही श्रीहरि ने भी पांचवां गोल्ड जीतकर उनकी बराबरी कर ली. इन दोनों की सफलता का फायदा कर्नाटक को मिला है, जो लगातार मेडल टेबल में टॉप-2 में बना हुआ है. इनके अलावा सर्विसेज के खिलाड़ियों ने भी सफलता का सिलसिला जारी रखा.
नटराज ने जीता पांचवां गोल्ड
पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले श्रीहरि नटराज ने रविवार 2 फरवरी को पुरुषों के 100 मीटर बैकस्ट्रोक में 56.26 सेकंड में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. ये श्रीहरि का इन नेशनल गेम्स में पांचवां गोल्ड मेडल है, जबकि अभी तक कुल 6 मेडल उनकी झोली में आ गए हैं. उन्होंने कर्नाटक के ही आकाश को पीछे छोड़ा, जिन्हें सिल्वर मेडल मिला. वहीं महाराष्ट्र ने इस इवेंट का ब्रॉन्ज जीता. सिर्फ कर्नाटक ही नहीं, बल्कि दिल्ली ने भी स्विमिंग में दो गोल्ड मेडल जीते.
उधर वेटलिफ्टिंग में सर्विसेज के जगदीश विश्वकर्मा ने 102 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कुल 345 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. खास बात ये रही कि उन्होंने अपने क्लीन एंड जर्क में 195 किलो का वजन उठाया और फिर एक पैर पर खड़े होकर सबको हैरान कर दिया. वहीं स्नैच में 160 किलो वजन उठाकर नेशनल रिकॉर्ड तोड़ने वाले महाराष्ट्र के वैष्णव ठाकुर ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. वहीं महिलाओं की 81 किलो कैटेगरी में चंडीगढ़ की वंशिता ने 208 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
सर्विसेज अभी भी टॉप पर
मेडल टेबल की बात करें तो यहां सर्विसेज और कर्नाटक ने लगातार दूसरे दिन टॉप-2 में अपनी पोजिशन बरकरार रखी. सर्विसेज ने 17 गोल्ड के साथ कुल 33 मेडल (9 सिल्वर, 7 ब्रॉन्ज) के साथ शीर्ष पर है. उसके बाद कर्नाटक 15 गोल्ड मेडल समेत 33 मेडल अपने नाम किए हैं, जिसमें 9 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज भी हैं. वहीं महाराष्ट्र (13 गोल्ड, 23 सिल्वर, 15 ब्रॉन्ज) के साथ तीसरे स्थान पर है. दो दिन पहले तक टॉप पर रहा मणिपुर (11 गोल्ड, 9 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज) अब चौथे स्थान पर है.