National Games 2025 में 14 साल की स्विमर का तहलका, जीता 5वां गोल्ड, मेडल टै… – भारत संपर्क
नेशनल गेम्स में मणिपुर के खिलाड़ियों का जलवा जारी है.Image Credit source: PTI
उत्तराखंड में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स 2025 अपनी पूरी रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं. गेम्स के 4 दिन हो चुके हैं और कई राज्यों ने अपना खाता खोल दिया है लेकिन अगर किसी एक एथलीट ने सबसे ज्यादा तहलका मचाया है तो वो हैं 14 साल की धीनिधि देसिंघू. कर्नाटक से आने वाली इस स्विमर ने पूल में अपनी रफ्तार से सबको पीछे छोड़ते हुए अपना पांचवां गोल्ड मेडल जीत लिया है. हालांकि इसके बावजूद मेडल टैली में कर्नाटक पहले पायदान से गिर गया है और अब सर्विसेज सबसे ऊपर पहुंच गए हैं.
धीनिधि समेत कर्नाटक के स्विमर्स का जलवा
पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली धीनिधि ने नेशनल गेम्स के पहले दिन ही 3 गोल्ड मेडल जीत कर जबरदस्त शुरुआत की थी. शनिवार 1 फरवरी को धीनिधि ने महिलाओं की 4×200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में अपना 5वां गोल्ड जीता. इस रिले इवेंट में धीनिधि के साथ कर्नाटक की टीम में शिरीन, शालिनी आर दीक्षित और मीनाक्षी मेनन भी शामिल थे. इस इवेंट में गुजरात ने सिल्वर और महाराष्ट्र ने ब्रॉन्ज मेडल जीते.
मगर सिर्फ धीनिधि ही नहीं बल्कि कर्नाटक के लिए स्विमिंग में दबदबा बरकरार रखने में अनुभवी तैराक श्रीहरि नटराज ने भी अहम भूमिका निभाई. भारत के शीर्ष पुरुष तैराकों में से एक नटराज ने पुरुषों की 4×200 मीटर फ्रीस्टाइल में टीम रिले में गोल्ड मेडल अपनी और कर्नाटक की झोली में डाला. श्रीहरि, दक्षण एस, शोन गांगुली और अनीश एस गौड़ा की टीम ने 7:45.82 मिनट के समय के साथ बाजी मारी. इनके अलावा केरल के साजन प्रकाश ने 2:01.40 मिनट के साथ पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई का गोल्ड मेडल जीता. वहीं महाराष्ट्र की धृति अहिरवाल ने महिलाओं के बटरफ्लाई इवेंट में गोल्ड मेडल जीता.
सर्विसेज ने हासिल किया पहला स्थान
जहां तक मेडल टैली की बात है तो इसमें सर्विसेज ने धमाकेदार अंदाज में पहले स्थान पर एंट्री मारी. शनिवार को सर्विसेज के खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड मेडल समेत 8 मेडल जीते और पहला स्थान हासिल किया. फिलहाल वो 14 गोल्ड समेत कुल 26 मेडल के साथ टॉप पर है. वहीं दूसरे स्थान पर कर्नाटक है, जिसकी झोली में अभी तक 13 गोल्ड मेडल के साथ 23 मेडल हैं. वहीं शुक्रवार को पहले स्थान पर रहा मणिपुर अगले ही दिन चौथे स्थान पर लुढ़क गया. उसके खाते में अभी 24 मेडल हैं लेकिन इसमें सिर्फ 11 ही गोल्ड हैं. वहीं तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र है, जिसने 11 गोल्ड और 18 सिल्वर समेत सबसे ज्यादा 41 मेडल जीते हैं.