National Games: ओलंपियन अनीश भानवाला ने गोल्ड पर लगाया निशाना, मेडल टेबल मे… – भारत संपर्क

0
National Games: ओलंपियन अनीश भानवाला ने गोल्ड पर लगाया निशाना, मेडल टेबल मे… – भारत संपर्क

अनीष भानवाला ने गोल्ड मेडल जीता.
उत्तराखंड में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स के दूसरे दिन भी स्विमिंग और शूटिंग इवेंट्स की धूम रही, जिसमें कई प्रदेशों की झोली में मेडल आए. जहां स्विमिंग में कर्नाटक का दबदबा बरकरा रहा तो वहीं निशानेबाजी में अलग-अलग प्रदेशों के एथलीट्स को सफलता मिली. इसमें सबसे मशहूर नाम ओलंपिक अनीष भानवाला का रहा. हरियाणा के इस युवा शूटर ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. जहां तक पदल तालिका की बात है तो कर्नाटक 7 गोल्ड समेत 12 मेडल्स के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है.
अनीष ने लगाया गोल्ड पर निशाना
गुरुवार 30 जनवरी को गेम्स के दूसरे दिन निशानेबाजों पर नजरें थीं. देहरादून की त्रिशूल शूटिंग रेंज में हो रहे शूटिंग इवेंट में हरियाणा के अनीष भानवाला ने अपना जलवा दिखाया. वर्ल्ड चैंपियनशिप जैसे प्रतिष्ठित इवेंट में मेडल जीत चुके अनीष ने सेना के गुरप्रीत को 3 हिट के अंतर से हराते हुए गोल्ड जीता. रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में अनीष ने 31 हिट लगाए जबकि गुरप्रीत सिंह ने 28 हिट के साथ सिल्वर और पंजाब के विजयवीर सिद्धू ने 26 हिट के साथ ब्रॉन्ज अपने नाम किया.
दूसरी ओर महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में उलटफेर देखने को मिला. यहां तमिलनाडु की नर्मदा ने ओलंपियन एलावेनिल वेलारिवन जैसी कई मेडल जीत चुकी स्टार शूटर को पछाड़ते हुए गोल्ड अपने नाम किया. नर्मदा ने फाइनल में 254.4 के स्कोर के साथ 2019 में बनाए अपूर्वी चंदेला (252.9) के नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ दिया. महाराष्ट्र की आर्या बोरसे (252.5) दूसरे ​​और हरियाणा की रमिता जिंदल (230.4) तीसरे स्थान पर रहीं.
मेडल टेबल में कर्नाटक का दबदबा
स्विमिंग की जहां तक बात है तो पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी कर्नाटक का जलवा जारी रहा. कर्नाटक ने अलग-अलग इवेंट में 1 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल अपने नाम किए. गेम्स के पहले दिन ही कर्नाटक ने स्विमिंग में 5 गोल्ड मेडल जीत लिए थे. वहीं स्विमिंग के अलावा पुरुषों की रोड साइकिलिंग में भी कर्नाटक ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं 11 मेडल्स के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचने वाले मणिपुर ने वुशू और ट्रायथलॉन में एक-एक गोल्ड मेडल हासिल कर कर्नाटक के लिए कड़ी चुनौती पेश की.
वेटलिफ्टिंग में छत्तीसगढ़ का जलवा
उधर वेटलिफ्टिंग में छत्तीसगढ़ ने दो गोल्ड मेडल जीते. उसके वेटलिफ्टर विजय कुमार ने पुरुषों के 55 किग्रा भार वर्ग के क्लीन एवं जर्क में राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए गोल्ड जीता. छत्तीसगढ़ की एक अन्य वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव ने महिलाओं के 49 किग्रा में कुल 191 किग्रा (85 किग्रा+106 किग्रा) वजन उठाकर गोल्ड जीता. महाराष्ट्र की सारिका शिंगारे (कुल 179 किग्रा) और हरियाणा की कोमल कोहर (179 किग्रा) ने सिल्वर मेडल और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

करणवीर मेहरा बने ‘रॉबिनहुड’! ‘बिग बॉस 18’ विनर ने इस तरह की बिल्डिंग के कर्मचारी… – भारत संपर्क| मुरादाबाद: कपड़ों के 5 गोदामों में लगी भीषण आग, कई किलोमीटर दूर से दिखी आग … – भारत संपर्क| कांग्रेस नेता के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने पहना दी बीजेपी की टोपी, अब…| सनराइजर्स हैदराबाद ने तोड़ा लखनऊ का सपना, प्लेऑफ की रेस से कर दिया बाहर – भारत संपर्क| देशभक्ति के रंग में रंगा छत्तीसगढ़ – भारत संपर्क न्यूज़ …