नेशनल लोक अदालत, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों की हुई…- भारत संपर्क

0

नेशनल लोक अदालत, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों की हुई प्रीसिंटिग बैठक

कोरबा। नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला एवं तहसील स्तर के समस्त न्यायालयों में किया जावेगा। सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा शासकीय एवं निजी बीमा कंपनी के शाखा प्रबंधक, बीमा कंपनी के अधिवक्ता एवं क्लेमेन्ट अधिवक्ताओं की बैठक आज दिनांक 4 सितम्बर 2024 को जिला न्यायालय परिसर कोरबा के विडियो कान्फेसिंग कक्ष में ली गई। अध्यक्ष के द्वारा बीमा कंपनी के शाखा प्रबंधक एवं अधिवक्ताओं को राजीनामा योग्य प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में आपसी राजीनामा के माध्यम से निराकरण करने का प्रयास किये जाने पर चर्चा करते हुये कहा गया कि मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों का आपसी राजीनामा से निराकरण होने पर बीमा कंपनी एवं आवेदक दोनों को फायदे में रहते है। वही अधिक से अधिक प्रकरणों को आपसी राजीनामा के माध्यम से निराकरण करने का प्रयास किया जावें। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारियों को अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्हांकित करते हुये नेशनल लोक अदालत में रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। वही उक्त बैठक में जिला अपर सत्र न्यायाधीश कोरबा, श्रीमती गरिमा शर्मा, अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, श्रीमती ज्योति अग्रवाल, तथा तालुका विधिक सेवा समिति कटघोरा के पीठासीन अधिकारी श्रीमती मधु तिवारी, जितेन्द्र कुमार सिंह, विडियों कान्फेसिंग के माध्यम से शामिल हुये। यूनाईटेड इंडिया कंपनी के अधिकारी जे. शंकर शैलेजा, सहायक प्रबंधक, संतोष मोदी, आर.एन. राठौर, श्रवण केंवट, सी.बी. राठौर, एन.के. पासवान, राजकुमार यादव, सुमन तिवारी, अनिता चाको, दिलीप प्रधान, ब्रजेश कुमार यादव उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: कल से अग्र समाज का महापर्व महाराज अग्रसेन जयंती का आगाज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मिर्जापुर: सीट बढ़ाने की मांग कर रहे छात्रों को कुलपति ने कार से कुचला, 2 छ… – भारत संपर्क| TV9 Digital Bihar Baithak: ‘टीवी9 डिजिटल बिहार बैठक’ का आगाज आज, DyCM…| भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील अब ‘बहुत दूर नहीं’… टैरिफ विवाद के बीच अगले… – भारत संपर्क| नगर निगम आयुक्त ने इमलीडुग्गू स्लम बस्ती की सकरी गलियों में…- भारत संपर्क