नवरात्रि का हुआ आगाज, मंदिरों में प्रज्वलित हुए मनोकामना…- भारत संपर्क

0

नवरात्रि का हुआ आगाज, मंदिरों में प्रज्वलित हुए मनोकामना ज्योति कलश, अलग-अलग स्थानों पर 30 हजार से अधिक ज्योति कलश हुए प्रज्वलित, पूजा पंडालों में विराजित हुईं माँ दुर्गा की प्रतिमा

कोरबा। गुरुवार से नवरात्रि शुरू हो गई है। जिले के शक्तिपीठों और देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी रही। कोरबा के मां मां सर्वमंगला, मड़वा रानी, भवानी मंदिर समेत तमाम मंदिरों में नवरात्रि के पहले दिन भक्तों की भीड़ देखी गई। मंदिरों में ज्योति कलश भी जलाए गए। शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री स्वरूप की पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही शुभ मुहूर्त में कलश की स्थापना की गई। इसके लिए कोरबा जिले में स्थित सभी देवी मंदिरों में विशेष तैयारी की गई है। सर्वमंगला मंदिर के अलावा पाली के महिषासुर मर्दिनी, दर्री के भवानी मंदिर, कोसगई छुरी, कंकालीन मंदिर दादरकला, महामाया मंदिर पाली सहित सभी देवी मंदिरों में नवरात्र की तैयारी पूरी कर ज्योति कलश जलाए गए हैं। सर्वमंगला मंदिर में शारदीय नवरात्र में घट स्थापना दोपहर 12 बजे से शुरू हुई जो लगभग डेढ़ बजे तक पूरी की गई। इसके बाद भक्तों ने ज्योति कलश प्रज्जवलित किए गए हैं। मंदिर परिसर में मौजूद मनोकामना ज्योति भवन में कलश को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया पूरी की गई है। रसीद के अनुसार अलग-अलग भवनों में ज्योति कलश को कतारबद्ध तरीके से लगाया गया है ताकि श्रद्धालुओं को अपना कलश खोजने में परेशानी नहीं हो सके। इस साल नवरात्र में अलग-अलग देवी मंदिरों में लगभग 30 हजार मनोकामना ज्योत प्रज्जवलित किए गए हैं। सबसे अधिक ज्योत सर्वमंगला मंदिर में प्रज्जवलित किए गए हैं। यहां लगभग 10 हजार तेल और एक हजार घी के दीपक जलाए गए हैं। शारदीय नवरात्र के पहले दिन कलश या घट की स्थापना की गई है। ब्रह्म मुहूर्त में श्रद्धालु अपने घरों में पूजा स्थल पर घट स्थापना करते हैं। इस बार ब्रह्म मुहूत गुरुवार सुबह 6 बजकर 7 मिनट से प्रारंभ हुआ, जो 9 बजकर 30 मिनट तक जारी रहा। इसके बाद सुबह 11 बजकर 37 मिनट से अभिजीत मुहूर्त की शुरूआत हुई, जो 12 बजकर 23 मिनट तक जारी रही। इस मुहूर्त में सभी सभी देवी मंदिरों में कलश की स्थापना की गई। इसके बाद मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित किए गए। छुरी कला के दुर्गा मंदिर, सर्वमंगला मंदिर, मुरितदाई मंदिर, कोसगाई मंदिर और नगर के कोसगाई देवालय में तैयारी पूर्ण कर ली गई थी। इन स्थानों में 3 से 12 अक्टूबर तक चलने वाली नवरात्र उत्सव का गुरुवार को घट स्थापना के साथ मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए। देवी मंदिरों के अलावा नगर के आसपास ग्रामीण अंचलों मे दुर्गा प्रतिमा स्थापित किये जाने के लिए पंडाल बनाया गया है । इन पंडालों मे 9 दिनों तक देवी अराधना विधिविधान से की जायेगी। नगर के इंदिरा चौक सांस्कृतिक मंच मे सार्वजनिक दुर्गा पूजा को लेकर एकता दुर्गा उत्सव समिति द्वारा पंडाल को अंतिम रूप दिया गया है । सांस्कृतिक मंच मे बनाए जा रहे दुर्गा पंडाल पूरे क्षेत्र मे आकर्षक का केंद्र रहेगा। नगर के दुर्गा पंडालों मे गरबा डांडिया की तैयारी की गई है।
बाक्स
पूरे 9 दिन रहेगी गरबा की धूम
नवरात्र के साथ-साथ आज से गरबा की शुरुआत हो रही है। शहर में अनेक पूजा समितियों द्वारा इस बार गरबा नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न समाज की ओर से भी गरबा का आयोजन किया गया है। गरबा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
बॉक्स
विभिन्न स्पर्धाओं का होगा आयोजन
जमनीपाली की साडा कॉलोनी में सर्वदेव दुर्गा पूजा समिति का नवरात्रि पर्व का उत्सव के 25वां वर्ष होने पर रजत जयंती के रूप में मनाएगी। इसे लेकर समिति ने खास तैयारी कर रखी है। गरबा के साथ विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा।3 अक्टूबर से नवरात्रि पर्व की शुरुआत हो गई है। सर्वदेव दुर्गा समिति ने जमनीपाली के साडाकॉलोनी में धूमधाम से पर्व मनाने की तैयारी पूरी कर ली है। समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि 25वां वर्ष होने से आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया गया है,जिसे कलकत्ता के संतोष मंडल और उसके साथी कलाकारों ने अंतिम रूप दिया है। लाइटिंग भी आकर्षण का केन्द्र रहेगा। दुर्गापंडाल परिसर में गरबा उत्सव के साथ चित्रकला, एकल डांस, ग्रुपडांस, माला बनाओ, मेहंदी लगाओ, आरती थाल सजाओ, रंगोली बनाओ स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। 13 अक्टूबर को विजयादशमी का पर्व मनाने के साथ विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने समिति के सचिव दशरथ शर्मा, प्रमोद शुक्ला,कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, बीएमदुबे, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी केआर देशमुख, अनिमेष बोस समेत अन्य सदस्यों का सहयोग मिल रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क