3 अक्टूबर से शुरू हैं नवरात्रि, डांडिया और गरबा नाइट के लिए चुनें ऐसे आउटफिट

इस बार डांडिया नाइट या फिर गरबा के लिए अभिनेत्री कीर्ति शेट्टी की तरह फ्रिल वाली प्री-ड्रेप्ड साड़ी कैरी करें. ये देखने में भी अच्छी लगेगी और ट्रेंड में भी है. आप फेस्टिवल वाइब के हिसाब से यलो, रेड, मैरून, ग्रीन जैसे कलर चुन सकती हैं.